30 मई से 2 जून के बीच, कई न्यूज़ आउटलेट्स ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बेटी शी मिंगज़े को संयुक्त राज्य अमेरिका से निर्वासित करने की मांग करने वाले अमेरिकी कार्यकर्ताओं के बारे में रिपोर्ट्स पब्लिश कीं.

ये संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो की 28 मई की घोषणा के बाद हुआ जिसमें कहा गया था कि अमेरिका “आक्रामक रूप से” चीनी छात्रों के वीजा रद्द करना शुरू कर देगा जिनमें “चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध रखने वाले या महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अध्ययन करने वाले” छात्र भी शामिल हैं. बयान में कहा गया है, “हम पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना और होंगकोंग से भविष्य के सभी वीज़ा आवेदनों की जांच बढ़ाने के लिए वीज़ा मानदंडों को भी संशोधित करेंगे.” ये कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आप्रवासन पर सख्त कार्रवाई के अनुरूप है. उनके प्रशासन ने विदेशी छात्रों को निर्वासित कर दिया है, उनके वीजा रद्द कर दिए हैं, हार्वर्ड विश्वविद्यालय को उनके नामांकन से निलंबित कर दिया है और विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सोशल मीडिया जांच का दायरा बढ़ा रहा है.

रुबियो के बयान के बाद, फ़ार राईटविंग अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता लॉरा लूमर ने चीनी राष्ट्रपति की बेटी के निर्वासन की मांग की. लूमर को अक्सर ट्रम्प समर्थक और साजिश सिद्धांतकार के रूप में जाना जाता है. उन्होंने दावा किया कि मिंगज़े (जो हार्वर्ड विश्वविद्यालय गए थे) चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के संरक्षण में मैसाचुसेट्स में रहती हैं. उन्होंने ये दावे अप्रैल में भी किए थे.

This slideshow requires JavaScript.

ऑल्ट न्यूज़ को इस पर भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों न्यूज़ संगठनों की रिपोर्ट्स मिलीं जिसमें सफेद ड्रेस में एक महिला की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था और उसकी पहचान चीनी राष्ट्रपति की बेटी के रूप में की गई थी. NDTV, दैनिक जागरण, न्यूज़9, ईनाडु, एशियानेट हिंदी, लोकसत्ता, मातृभूमि और टाइम्स नाउ कुछ भारतीय न्यूज़ आउटलेट थे जिन्होंने इस तस्वीर का इस्तेमाल कर रिपोर्ट्स पब्लिश की. टाइम्स और न्यूज़वीक उन अंतरराष्ट्रीय आउटलेट्स में से थे जिन्होंने एक ही तस्वीर का इस्तेमाल किया था और बाद में इसे बदल दिया.

This slideshow requires JavaScript.

प्रो-राइट अमेरिकी आउटलेट अमेरिका फ़र्स्ट पोस्ट (AF पोस्ट) ने भी इसी तस्वीर के साथ इस मामले पर लिखा. (आर्काइव)

एक वीडियो रिपोर्ट में रिलायंस के मीडिया आउटलेट फ़र्स्टपोस्ट ने भी जिनपिंग की बेटी को संदर्भित करने के लिए उसी तस्वीर का इस्तेमाल किया. हालांकि, तस्वीर को अब यूट्यूब पर अपलोड किए गए सेगमेंट से एडिट कर हटा दिया गया है. वो पूरा सेगमेंट जहां तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था, यहां देखा जा सकता है.

फ़ैक्ट-चेक

मिंग्ज़ के नाम के साथ एक गूगल सर्च में वही तस्वीर दिखाई दी जो ऊपर हाइलाइट की गई है. लेकिन तस्वीर का इस्तेमाल करने वाली कई रिपोर्ट्स में इसे सोशल मीडिया पोस्ट या प्लेटफ़ॉर्म से लिया था. मई 2012 की वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मिंग्ज़ ने 2010 में हार्वर्ड में दाखिला लिया था. अप्रैल 2015 के एक न्यू यॉर्कर आर्टिकल में कहा गया था कि उसने आइवी लीग विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 2014 में बीजिंग वापस चली गई. हमें 2012 से कैंपस में उसकी मायावी मौजूदगी पर एक डेली मेल रिपोर्ट भी मिली, लेकिन रिपोर्ट में उसकी एक अलग तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था जो फ़ेसबुक से ली गई थी.

मिंग्ज़ ने कुछ सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज़ की हैं. उनके और अमेरिका में उनके प्रवास के बारे में बहुत कम जानकारी है और चीनी अधिकारियों ने उनके बारे में जानकारी गुप्त रखी है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि चीनी कम्युनिस्ट नेता अपनी अघोषित संपत्ति के बारे में आलोचना से बचने के लिए अपने बच्चों की विदेशी शिक्षा के बारे में कम प्रोफ़ाइल बनाए रख सकते हैं. 2019 में, नी तेंगयु नाम के एक व्यक्ति को शी जिनपिंग के परिवार के बारे में व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन प्रकट करने के लिए गिरफ़्तार किया गया था और बाद में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च से हमें गेटी, अलामी और शटरस्टॉक पर भी ऐसी ही तस्वीरें मिलीं. उन्होंने उसे सितंबर 2018 में न्यूयॉर्क में फ़ैशन फॉर डेवलपमेंट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम की दिखाया. गेटी ने उसकी पहचान शी मिंग्ज़ के रूप में की थी. अलामी की तस्वीर में उन्हें गुलाबी रंग के कपड़े पहने एक बूढ़ी महिला के साथ दिखाया गया था. कैप्शन में कहा गया है कि पेंग लियुआन और शी मिंगज़े फैशन 4 डेवलपमेंट के वार्षिक फ़र्स्ट लेडीज़ लंच के लिए पहुंचे थे. इस बीच, शटरस्टॉक की तस्वीर के डिस्क्रिप्शन में कहा गया है कि फोटो में नोएल झी और फ़ाई (कैथरीन) चेन हैं.

आगे, जांच करने पर, हमने देखा कि गुलाबी रंग के कपड़े वाली महिला (अलामी और शटरस्टॉक पर देखी गई) असल में नोएल ज़ी है जो एक चीनी मूल की अमेरिकी कला क्यूरेटर है जो संयुक्त राष्ट्र और अमेरिकी विदेश विभाग के साथ काम करती है. इससे हमें कंफ़र्म हो गया कि अलामी कैप्शन ग़लत था. फिर हमने गेटी और फ़ोटोग्राफ़र से कॉन्टेक्ट किया कि क्या तस्वीर में दिख रही महिला सच में शी मिंग्ज़ है या उसकी ग़लत पहचान की गई है (ये देखते हुए कि शटरस्टॉक ने एक अलग नाम का इस्तेमाल किया था).

ऑल्ट न्यूज़ ने 4 जून को गेटी को कॉन्टेक्ट किया. कुछ दिनों बाद, फ़ोटो एजेंसी ने कैप्शन बदल दिया और उसकी पहचान फ़ाई कैथरीन चेन के रूप में की. क्यूंकि उन्होंने कोई सार्वजनिक सुधार जारी नहीं किया था, इसलिए ये बताना मुश्किल था कि टाइटल असल में कब बदला गया था. तस्वीर के साथ नए कैप्शन का स्क्रीनशॉट है.

कुल मिलाकर, वायरल तस्वीर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बेटी शी मिंगज़े नहीं बल्कि फ़ाई (कैथरीन) चेन हैं जिनके बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम जानकारी है. ये संभव है कि न्यूज़ आउटलेट्स ने शी मिंग्ज़ की पहचान करने के लिए सोशल मीडिया या गेटी और अलामी पर मौजूद तस्वीरों पर भरोसा किया हो जहां उनकी ग़लत पहचान की गई थी.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.