सोशल मीडिया में 1000 रूपये की नोट के जैसी प्रतीत होने वाली एक तस्वीर वायरल है। इसके साथ दावा किया गया है कि RBI द्वारा नया नोट जारी किया गया है। दो तस्वीरों से यह दिखाया गया है कि 1000 की नोट आगे और पीछे की तरफ से कैसी दिखती है।
New Rs. 1000 note released today by RBI. pic.twitter.com/2MY1psVnD7
— Marthandankasim@gmail.com (@marthandankasim) October 16, 2019
फेसबुक पर इन तस्वीरों को समान दावे के साथ कुछ व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं ने साझा किया है। नवंबर 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद सरकार द्वारा 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया गया था।
ऑल्ट न्यूज़ के अधिकृत एप पर इन तस्वीरों की पड़ताल करने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए है।
तथ्य जांच
तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखने से यह पता चलता है कि इस तस्वीर को कलात्मक रूप से बनाया गया है और यह तस्वीर RBI द्वारा जारी किए गए एक नए नोट को नहीं दर्शाती है। तस्वीर में दो प्रमुख संकेत है।
1. तस्वीर में दाई ओर ‘कलात्मक कल्पना’ (artistic imagination) शब्द को देखा जा सकता है। यह खुद अपने आप में इस बात को दर्शाता है कि यह एक कलात्मक रचना है।
2. ‘कलात्मक कल्पना’ शब्द के नीचे ‘नोट’ में RBI गवर्नर के हस्ताक्षर नहीं बल्कि महात्मा गांधी के हस्ताक्षर को देखा जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, ऑल्ट न्यूज़ ने RBI की वेबसाइट पर ‘नोटिफिकेशन’ और ‘प्रेस नोट’ भी देखा, और हमने पाया कि केंद्रीय बैंक की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं जारी की गई है।
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि इस तस्वीर के दृश्यों को फरवरी 2019 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
यह ध्यान दिया जा सकता है कि RBI ने 1000 का नया नोट जारी नहीं किये है। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीर एक कलात्मक रचना है। इस तस्वीर की पड़ताल पहले भी SMHoaxSlayer और बूम द्वारा की जा चूकी है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.