हाल ही में विधान सभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में, जो दो अलग वीडियो को मिलाकर बनाया गया है, किसानों के लिए ऋण माफ़ी के मुद्दे पर राहुल गांधी को अपने पहले के बयान से पलटते हुए दिखाया गया है।
गौरतलब है की चुनाव के पहले प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने सत्ता में आते ही 10 दिन में ही कृषि ऋण माफ़ करने की बात की थी। इस क्लिप का एक हिस्सा कांग्रेस रैली में दिए इस भाषण का है, और दूसरा हिस्सा हाल के पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस का है।
जय पूर्वांचल के फेसबुक पेज की ये पोस्ट को 20 लाख बार देखा जा चूका है। फेसबुक पेज India272+ पर 10 लाख बार से ज़्यादा बार देखा गया है। ट्विटर पर भी ये क्लिप खूब शेयर हुई है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उनमे से थी, जिन्होंने इसे रीट्वीट किया था|
दूसरी क्लिप के शुरुआत में राहुल गाँधी कहते है, “ऋण माफ़ी समाधान नहीं है।” इसको सोशल मीडिया के कुछ हिस्सों ने राहुल गाँधी के तुरंत क़र्ज़ माफ़ी की बात के बाद यु- टर्न के रूप में दिखाया है। यह वीडियो वायरल हो गया है।
प्रेस कांफ्रेंस का क्लिप किया हुआ वीडियो
प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गाँधी से यह सवाल पूछा गया था, “राहुल जी आप लोग बार बार कहते हैं की 2009 में यु.पि.ऐ. सरकार की वापसी में ऋण माफ़ी का महत्वपूर्ण योगदान है | 2019 में भी आप किसानो की क़र्ज़ माफ़ी का वादा करके आप लोग जाएंगे क्यूंकि अब चुनाव दूर नहीं!” जवाब देते हुए राहुल गाँधी ने कहा, “मैंने अपने भाषणों में बोला की क़र्ज़ माफ़ी एक सपोर्टिंग स्टेप है। क़र्ज़ माफ़ी सोल्युशन नहीं है। सोल्युशन ज़्यादा काम्प्लेक्स होगा। सोल्युशन किसानों को सपोर्ट करने का होगा, इंफ़्रास्ट्रक्चर बनाने का होगा, टेक्नोलॉजी देने का होगा और सोल्युशन, फ्रैंकली मैं बोलूं, सोल्युशन आसान नहीं है, सोल्युशन चल्लेंजिंग चीज़ है और हम उसको करके दिखाएंगे। बट वो, उसमे, किसानों के साथ हमें काम करना पड़ेगा, देश की जनता के साथ काम करना पड़ेगा, और वो हम करेंगे।”
इस वीडियो में ऊपर दिया गया बयान 22:26 से 23:24 तक है। राहुल गाँधी ने कहीं भी ये नहीं कहा है कि कांग्रेस पार्टी किसानों का क़र्ज़ माफ़ नहीं करेगी, जैसा कि आरोपित किया गया है। जिस वीडियो को शेयर किया गया है, उसे गलत और झूठी तस्वीर दिखाने के लिए जान बूझ कर क्लिप कर दिया गया है।
अनुवाद: ममता मंत्री के सौजन्य से
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.