“यह कश्मीरी महिला दक्षिण शोपियां कश्मीर से हैं। CASO के दौरान भारतीय सेना और एसओजी (SOG) द्वारा इसे पीटा गया” (अनुवादित)।
ट्विटर यूजर @MrsIshaNaim ने एक घायल महिला की तस्वीर को ट्वीट करते हुए यह दावा किया कि कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा किए गए एक कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन (CASO) के दौरान इसे पीटा गया था।
कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी ऐसे ही सन्देश के साथ इन तस्वीरों को शेयर किया। एक और ट्विटर यूजर इरशाद शबनम @IrshadShabnum, ने भी इन तस्वीरों को कुछ इस तरह के सन्देश के साथ ट्वीट किया, “उन्होंने उसे निर्दयतापूर्वक पीटा है” – (अनुवादित)।
एक फेसबुक ग्रुप, कश्मीर बर्निंग टुडे पर एक यूजर इशरत कश्मीरी ने इन तस्वीरो को पोस्ट किया और कहा, “मेरी मम्मी श्रीनगर कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा घायल हो गई हैं। कोई है जो हमरी मदद करे। भारत कृपया कश्मीर को हमेशा के लिए छोड़ दो।” इसे 1400 से अधिक बार शेयर किया गया है।
सच क्या है?
एक ट्विटर यूजर, शबा कश्मीरी ने दावा किया कि तस्वीर में चोटिल महिला नीलम गुल एक पश्तो अभिनेत्री और गायिका है जो पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के मरदान जिले से हैं।
So this fake account is portraying #Pashto actress #Neelam Gul as a Kashmiri woman tortured by security forces.
We must be cautious before we start following such fake accounts, there are thousands of them. https://t.co/RAQDqVKE3a— Sabah Kashmiri (@SabahKashmiri) December 6, 2018
इस जानकारी के आधार पर ऑल्ट न्यूज़ ने “नीलम गुल” शब्दों के साथ गूगल पर खोज की और हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसका शीर्षक था: “पश्तो अभिनेत्री नीलम गुल को उसके पति द्वारा मारा गया, नीलाम गुल की फ़रियाद” (अनुवादित)- “Pashto Actress Neelam Gul Kicked By Her Husband | Da Neelam Gul Faryad”। इस वीडियो को 2 अगस्त, 2018 को पोस्ट किया गया था।
https://www.youtube.com/watch?v=-yEu1hcuamQ
फेसबुक पेज नीलम गुल से भी 2 अगस्त, 2018 को इस वीडियो का एक विस्तृत संस्करण पोस्ट किया था। पाकिस्तानी दैनिक, द न्यूज़ इंटरनेशनल द्वारा 29 अक्टूबर, 2018 को प्रकाशित एक लेख में कहा गया है, “इस साल अगस्त में, पीड़ित नीलम गुल जो मरदान जिले की डांसर और गायिका हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा, जहां वो पुलिस से अपने हिंसक पति के खिलाफ मदद मांग रही थी।” (अनुवाद)
पहले भी, कश्मीर के बारे में झूठे दावा करते हुए वीडियो और तस्वीरो को शेयर किया गया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उरी जिले में संयोगवश लगी आग के वीडियो को भारतीय सेना द्वारा कश्मीरियों के घर जला देने के रूप में पोस्ट किया गया था। सोशल मीडिया पर ऐसे कई झूठे दावों का हमने एक पैटर्न देखा है जिसमें भारतीय सेना को बदनाम करने के प्रयास किए जाते हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.