महाराष्ट्र इनफार्मेशन सेंटर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर फ़ैल रहा है, जिसमें तस्वीर को राष्ट्रीय समुद्री संग्रहालय, मुंबई के होने का कथित दावा किया गया था।
ऑल्ट न्यूज ने महा इन्फो सेंटर के ट्विटर पेज पर जाके ढूंढा और पाया कि ये ट्वीट अब उनके टाइम लाइन पर नहीं है। आगे की जाँच में, हमने “राष्ट्रीय समुद्री संग्रहालय मुंबई” (National Maritime museum Mumbai) कीवर्ड्स के साथ ट्विटर पर सर्च किया और खोज में हमें महा इन्फो सेंटर (Maha Info Centre) का समान सन्देश के साथ किया गया ट्वीट मिला। इस ट्वीट में भी वही तस्वीर थी जैसा कि महा इन्फो सेंटर (Maha Info Centre) द्वारा किये ट्वीट के स्क्रीनशॉट में देखी गयी थी जिसे बाद में हटा दिया गया था।
National Maritime Museum #Mumbai, setup by #IndianNavy. Preserves the historical treasures obtained from other countries #VisitMaharashtra pic.twitter.com/uzOcTDVMXp
— MAHA INFO CENTRE (@micnewdelhi) August 11, 2017
दिलचस्प बात यह है कि दोनों तस्वीरों में इमारत के शीर्ष पर यूनियन जैक है जो यूनाइटेड किंगडम का राष्ट्रीय ध्वज है।
मुंबई नहीं, लंदन
ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल इमेज सर्च की सहायता से खोज की और पाया कि तस्वीर असल में “राष्ट्रीय समुद्री संग्रहालय लंदन” की है ना की मुंबई। फेसबुक यूजर् राजेंद्र भादुड़ी, महा इन्फो सेंटर द्वारा की गयी बड़ी गलती को पकड़ने वाले पहले व्यक्ति थे।
इसकी पुष्टी करने के लिए, हमने गूगल पर “राष्ट्रीय समुद्री संग्रहालय लंदन, इंग्लैंड” (National Maritime museum, London, England ) की तलाश की। वैसी ही एक समान तस्वीर नीचे देखी जा सकती है।
तस्वीर की गलत जानकारी ट्रेवल वेबसाइटों पर भी मिली
कई पर्यटन वेबसाइटों, लेखों और ब्लॉग में इन तस्वीरों को मुंबई संग्रहालय के रूप में छापा हुआ है। Mumbaionline.in नामक एक वेबसाइट ने भी इसे राष्ट्रीय समुद्री संग्रहालय, मुंबई का दावा करते हुए छापा हुआ था। कई अन्य वेबसाइटों जैसे lordbuddhastory.com, onlinetravelguide.com और exploremaharastra.blogspot.com ने भी राष्ट्रीय समुद्री संग्रहालय, मुंबई के रूप में इस तस्वीर को पोस्ट किया हुआ है। ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ऐसा दावा करने वाला पहला उदाहरण 2011 में किया गया था।
मुंबई हेरिटेज (Mumbai Heritage) फेसबुक पेज भी इस तस्वीर को लंदन संग्रहालय होने का दावा कर रहा है।
इसके अलावा, तीन दिसंबर 2018 को महा इन्फो सेंटर द्वारा किये हुए ट्वीट का सन्देश Onlinetravelguide.com के एक लेख की शुरुआती लाइनों की तुलना में एक समान है।
विडंबना यह है कि महा इन्फो सेंटर के आधिकारिक पेज ने असली संग्रहालय की तस्वीरो को भी ट्वीट किया था, जिसे बल्लार्ड बंडर गेटहाउस (Ballard Bunder Gatehouse) के नाम से जाना जाता है, “इस समुंद्री संग्रहालय को 1920 में बनाया गया था”। बल्लार्ड बंडर गेटहाउस एक हेरिटेज बिल्डिंग थी जिसे समुद्री संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया था।
Ballar Bunder Gatehouse: In #Mumbai It's a #Maritime museum built in 1920. It houses giant 6 ft tall anchors & lights that are knee high & were once atop of light house. It also houses old maps & photographs of Mumbai.#VisitMaharashtra#MuseumsInMaharashtra pic.twitter.com/nnKg57HdAl
— MAHA INFO CENTRE (@micnewdelhi) November 27, 2018
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकारी एजेंसी के एक आधिकारिक पेज ने लंदन संग्रहालय की तस्वीरों का उपयोग करके उसे मुंबई के राष्ट्रीय समुद्री संग्रहालय के रूप में चित्रित करने की कोशिश की है। हालांकि तस्वीर में यूनियन जैक की उपस्थिति स्पष्ट रूप से इसका भारतीय संग्रहालय से होने के दावे को ख़ारिज करती है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.