एक महिला समेत तीन लोगों को एक समूह द्वारा पीटे जाने का एक वीडियो, सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्मों पर वायरल हो रहा हैं। यह वीडियो मध्य प्रदेश का है। इन तीन लोगों पर गोमांस ले जाने का आरोप लगाकर गौरक्षक निगरानी दल के एक समूह ने हमला किया था। वीडियो में, उन तीनों को डंडों से पीटते और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने के लिए मजबूर करते हुए देखा जा सकता है। उसका एक स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते है।
इस वीडियो की संवेदनशील प्रकृति के कारण ऑल्ट न्यूज़ इसे पोस्ट नहीं कर रहा है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो के सत्यापन के लिए ऑल्ट न्यूज़ से संपर्क किया। कई मीडिया संगठनों ने भी इस घटना की खबर दी।
22 मई की है यह घटना
यह घटना 22 मई को मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के डूंडा सिओनी गांव में हुई थी। ऑल्ट न्यूज़ ने डूंडा सिओनी पुलिस थाने से संपर्क किया, पुलिस ने बताया, “यह घटना 22 मई को हुई, जब तीनों को इन लोगों ने गौमांस ले जाने के आरोप में रोका था। फिर उन्हें पीटा गया और वीडियो बनाया गया, और पुलिस से शिकायत न करने की धमकी भी दी गई। हालांकि, पुलिस को खबर मिलते ही वो मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही हमलावर वहाँ से भाग गए।”
“23 मई को वीडियो वायरल होने के बाद, शुभम बघेल, दीपेश नामदेव, योगेश उइके, श्याम डेहरिया और रोहित यादव- इन पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर आईपीसी की धारा 341, 294, 323, 143, 148, 149, 327 और 354 के तहत आरोप लगाए गए हैं।” उन्होंने आगे बताया, “तीनों (जिन्हें पीटा गया) को गिरफ्तार कर लिया गया है और मांस को हैदराबाद की एक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है”। इस सवाल पर, कि क्या आरोपी हिंदुत्व से जुड़े संगठन के हैं, पुलिस ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
हमलावर हिंदुत्व समर्थक
ऑल्ट न्यूज़ ने हमलावरों में से एक, शुभम बघेल के फेसबुक प्रोफाइल को देखा। हमने वीडियो से उनकी एक तस्वीर ली और फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट की गई उनकी तस्वीर से तुलना करने के लिए उसे एक साथ रखा।
शुभम बघेल की प्रोफाइल के मुताबिक, वे भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं। उनकी तस्वीरों में से एक में वे भोपाल की विजयी भाजपा सांसद और आतंकी आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ दिखाई दे रहे हैं। कुछ खबरों के अनुसार, बघेल श्री राम सेना नाम की एक हिंदूवादी संगठन के सदस्य हैं। उनका फेसबुक प्रोफाइल इस संगठन के प्रति उनके समर्थन को प्रदर्शित करता है।
यह कहा जा सकता है कि उपरोक्त घटना हाल की है- यह 22 मई को सिवनी, मध्य प्रदेश में हुई थी।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.