एक छोटे बच्चे की पिटाई करती महिला का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है. दावा है कि ये वीडियो मुंबई के दादर इलाके का है. यूज़र्स इस महिला की गिरफ़्तारी की मांग के साथ ये वीडियो ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करने को कह रहे हैं. एक ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो 5 सितंबर को शेयर कर प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग किया है.
एक और ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो #dadar #mumbai के साथ पोस्ट किया.
इस वीडियो को दिल्ली का बताते हुए पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल एरी न्यूज़ ने 8 सितंबर को एक आर्टिकल पब्लिश किया. हमने देखा कि मिरर नाउ ने इस घटना के बारे में न्यू दिल्ली डेस्क से एक आर्टिकल पब्लिश किया है. लेकिन इस रिपोर्ट में ये घटना कहां की है इसका कोई ज़िक्र नहीं है.
फ़ैक्ट-चेक
गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करते हुए हमें 30 अगस्त की इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में इस घटना को बेंगलुरू का बताया गया है. इस ख़बर के मुताबिक, बच्चे को पीटती महिला उसकी दादी/नानी है. ये महिला 2 वर्ष के इस बच्चे को मोमबत्ती से जलाने की कोशिश के साथ-साथ बच्चे के मुंह, छाती और पेट पर वार करती है. रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो के सामने आने के बाद बच्चे पर ज़ुल्म करती इस महिला को गिरफ़्तार किया गया है.
29 अगस्त की द न्यूज़ मिनट की रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू के एसजी पाल्या इलाके में 2 वर्षीय बच्चे को उसकी नानी ने बड़ी बेरहमी से पीटा. रिपोर्ट में बताया गया कि इस बच्चे की मां हज़ीरा अपने 2 वर्षीय बेटे के साथ मायके आई हुई थी. यहां पर हज़ीरा ने अपने पांचवे बच्चे को जन्म दिया. हज़ीरा के बाकी के 3 बच्चे अपने पिता इरशाद के पास ही रहते थे. अचानक 2 वर्षीय बच्चे ने अपने पिता इरशाद के बारे में पूछते हुए रोना शुरू कर दिया. ये सब देखते हुए, मुब्बशिरा, जो कि इन बच्चों की नानी थी, ने नाती को मारना शुरू कर दिया.
आर्टिकल में एसजी पाल्या के पुलिस इन्स्पेक्टर रमेश के हवाले से बताया गया है कि मुब्बशिरा बच्चे को लगातार मारती रही. उसने बच्चे के चेहरे और शरीर को जलाने कोशिश भी की जिसकी वजह से बच्चे को गंभीर चोटें आयी हैं. 2 वर्षीय बच्चा ये बर्बरता सहन नहीं कर पाया और बेहोश हो गया. इसके बाद हज़ीरा ने अपने पति इरशाद को फ़ोन किया. इरशाद ने तुरंत वहां पहुंच कर बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद इरशाद ने मुब्बशिरा और हज़ीरा के खिलाफ़ धारा 326 और 23 के तहत शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने इस मामले में मुब्बशिरा को गिरफ़्तार किया है. उन्होंने हज़ीरा को गिरफ़्तार नहीं किया है क्योंकि उसका पांचवा बच्चा अभी 20 दिनों का है और वो उसकी देखभाल कर रही है. 2 वर्षीय पीड़ित बच्चे की देखभाल की ज़िम्मेदारी उसके पिता इरशाद को दी गई है. पुलिस के मुताबिक, ये बच्चा अभी खतरे से बाहर है.
इस तरह, बेंगलुरू में 2 वर्षीय बच्चे की पिटाई करने वाली नानी का वीडियो मुंबई के दादर का बताकर शेयर किया गया. एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ने बेंगलुरू की इस घटना को दिल्ली का बताते हुए पब्लिश किया है. इसके अलावा, ये वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने महिला की गिरफ़्तारी की गुहार भी लगाई जबकि इस महिला को पुलिस ने 29 अगस्त को ही गिरफ़्तार कर लिया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.