‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ ने  9 सितम्बर को एक ख़बर में ये जानकारी दी कि रिया चक्रवर्ती की गिरफ़्तारी के बाद उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती काफ़ी दुखी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने ट्वीट कर ये लिखा है – “कोई भी पिता अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता है. मुझे मर जाना चाहिए.” चैनल ने इस मामले पर एक वीडियो रिपोर्ट में ये ट्वीट्स भी दिखाए.

times of india rhea

ABP न्यूज़ ने भी इस ट्वीट हवाला देते हुए लिखा, “रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा, कोई भी पिता अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता है. मुझे मर जाना चाहिए.” (ट्वीट का आर्काइव)

हिंदुस्तान टाइम्स ने हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में ये छापी. इसमें इन ट्वीट्स की बात करते हुए ये बयान दिखाया गया. सुशांत सिंह केस में न्यूज़18 लाइव अपडेट्स दे रहा है जिसमें इस खबर को जगह दी गयी. टाइम्स नाउ हिंदी ने भी ये ख़बर छापी. ‘NYOOOZ TV’ के यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो रिपोर्ट में इस ट्विटर हैंडल का ज़िक्र किया.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

जिस ट्विटर हैंडल को रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती का बताकर इन मीडिया संगठनों ने ये खबर छापी वो दरअसल एक फ़र्ज़ी हैंडल है जो कुछ दिन पहले @WeWantRahul हुआ करता था. इस हैंडल ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ़्तारी के बाद एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था, “प्लीज़ मेरी बेटी के लिए जस्टिस फ़ॉर रिया ट्रेंड करें.” इस ट्वीट को हज़ारों लाइक्स और रीट्वीट्स मिले. इसके बाद इस हैंडल ने इस मामले से जुड़े कई ट्वीट्स किये जिसे न्यूज़ चैनलों ने उठा लिया और असली इन्द्रजीत चक्रवर्ती द्वारा किये गए ट्वीट्स समझ कर ख़बर चलायी.
indrajit chakra

इस ट्विटर अकाउंट के कुछ पुराने ट्वीट्स देखने से पता चला कि इसने 6 सितम्बर को हैंडल का नाम बदलकर इंद्रजीत चक्रवर्ती किया है. 6 सितम्बर को इस हैंडल ने #StandwithRheaChoakraborty और #IamWithReha हैशटैग से कुछ ट्वीट्स किये थे. इसी दिन इस हैंडल से किये गए एक ट्वीट के रिप्लाई में हैंडल का नाम @WeWantRahuI देखा जा सकता है.

wewantrahul

6 सितम्बर को ही कुछ घंटों बाद इस हैंडल ने अपना यूज़र नेम बदल कर @IndrajitChakra कर दिया था. इसी दिन का एक ट्वीट है जिसमें लिखा है, “कृपया एक असहाय पिता की मदद करें #JusticeForRhea.” 6 सितम्बर के एक और ट्वीट में लिखा है, “मेरे अकाउंट को 500 बार रिपोर्ट किया गया है लेकिन मैं नहीं रुकूंगा. ये मेरे परिवार का सवाल है. रिया निर्दोष है.”

हमने @WeWantRahul हैंडल को Wayback Machine पर देखा. ये एक ऐसी वेबसाइट है जो अलग-अलग समय पर वेबपेजेज़ को ऑटोमेटिकली आर्काइव करती रहती है. इस हैंडल का आर्काइव चेक करने पर पता चलता है कि एक वक़्त पर ये राहुल गांधी का फ़ैन अकाउंट हुआ करता था और इसका नाम था ‘Rahul Gandhi as next PM of INDIA’.

we wantrahul

ऊपर दिये गए स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्वीट का लिंक https://twitter.com/WeWantRahuI/status/1267501722055786499 है. अगर आप इसे कॉपी-पेस्ट करते हैं तो आपको यही ट्वीट इंद्रजीत चक्रवर्ती के हैंडल से दिखेगा. ऐसा तभी संभव है जब कोई हैंडल अपना नाम बदल ले. ये पूरी प्रक्रिया नीचे इस वीडियो में देख के समझी जा सकती है.

तो इस तरह एक हैंडल ने कुछ दिन पहले अपना नाम बदलकर इंद्रजीत चक्रवर्ती रख लिया जो कि रिया चक्रवर्ती के पिता का नाम है. नाम बदलने के बाद ये रिया के समर्थन में ट्वीट करने लगा और कई न्यूज़ चैनल्स ने इसे असली समझ अपनी रिपोर्ट्स में दिखाया.

मज़ेदार बात ये है कि टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने पहले तो गलत खबर छापी और फिर उसी रिपोर्ट को फ़ैक्ट-चेक में बदल दिया.

इस बात पर भी गौर किया जाना चाहिए कि ABP न्यूज़ ने इंग्लिश आर्टिकल में बदलाव करते हुए अब सभी ट्वीट्स हटा दिए हैं और इस हैंडल को अनवेरिफ़ाइड बता दिया है लेकिन इस बदलाव का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. वहीं चैनल की हिंदी वेबसाइट ने पुराने रिपोर्ट को फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट में बदल दी है, ये बात इस रिपोर्ट की लिंक देखने से साफ़ हो जाती है. (ABP न्यूज़ के पुराने आर्टिकल का आर्काइव लिंक)

This slideshow requires JavaScript.

इंडिया टीवी ने भी इस ट्विटर हैंडल को रिया चक्रवर्ती के पिता का हैंडल बताकर खबर छापी थी लेकिन उन्होंने अब इसे सुधारते हुए टाइटल में ‘CORRECTION’ जोड़ दिया है. साथ ही उन्होंने इस गलती के लिए माफ़ी भी मांगी है. हिंदुस्तान टाइम्स ने भी इस मामले में सफ़ाई दी है.

This slideshow requires JavaScript.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सुशांत सिंह के मामले में रिपोर्ट करते हुए मीडिया ने फ़र्ज़ी हैंडल्स का हवाला दिया हो. इससे पहले भी एक ख़बर में आज तक ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता के नाम से बने फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट को असली बताकर अपने कार्यक्रम में ‘ट्वीट्स’ दिखाए. आज तक ने सुशांत सिंह राजपूत के ‘आख़िरी ट्वीट्स’ बताकर फ़र्ज़ी ट्वीट्स पर स्टोरी की थी. हाल ही में टाइम्स नाउ ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन के नाम पर बने फ़र्ज़ी अकाउंट के ट्वीट को ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ बताकर टीवी पर चलाया था. इसके अलावा एक वीडियो में सुशांत के साथ उनकी कोरियोग्राफ़र डांस कर रही थीं, कई मीडिया आउटलेट्स ने सुशांत की भांजी बताकर वो वीडियो टीवी पर चला दिया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

She specializes in information verification, examining mis/disinformation, social media monitoring and platform accountability. Her aim is to make the internet a safer place and enable people to become informed social media users. She has been a part of Alt News since 2018.