चीन में भारी बारिश के चलते आयी बाढ़ ने कहर मचाया हुआ है. चीन के सिचुआन में भारी बारिश के कारण 80 हज़ार लोगों को इलाके से हटाया गया. बाढ़ के कारण चीन के थ्री गोर्जिस डैम में पानी का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है.
इस दौरान, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक बड़ी नाव पानी के बहाव में उलटती देखी जा सकती है. दावा किया जा रहा है कि ये चीन के थ्री गॉर्जेज़ डैम का वीडियो है. एक ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
Due to heavy rain the Gorges Dam in China was opened. See what happened next. @MeenaDasNarayan pic.twitter.com/YcVjtlYU0T
— Narayan Ned (@NarayanNed) August 7, 2021
एक और ट्विटर यूज़र ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
The Gorges Dam in China on 2nd August 2021 due to heavy overflowing..!!#China #ChinaFloods #chinaflood #Flood #چائینہ pic.twitter.com/fCWvD0w0N7
— IjAz Ali SaGHar (@SaGHar1214) August 5, 2021
फ़ेसबुक पेज ‘Tobacco World’ ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया है.
ऑल्ट न्यूज़ के मोबाइल ऐप पर भी इस वीडियो की जांच के लिए कुछ रीक्वेस्ट मिली हैं. व्हाट्सऐप पर भी ये वीडियो चीन में हाल में आयी बाढ़ का बताकर शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो की जांच करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने की-वर्ड्स सर्च किया. रूस के न्यूज़ चैनल RT ने ये वीडियो साल 2011 में जापान में आयी सूनामी का बताकर अपलोड किया था. कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो जापान के मयाको शहर में आयी सूनामी का है. आगे लिखा है कि लहरें इतनी बड़ी थीं कि अपने रास्ते में आनेवाली सारी चीज़ें बहा ले जा रही थीं. इनमें नाव, गाड़ियां भी शामिल थीं. अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण 1,400 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. और सूनामी के कारण सैकड़ों लोग लापता हो गए थे.
दोनों वीडियो के फ़्रेम्स की तुलना करने पर भी ये बात साफ़ हो जाती है कि ये वीडियो जापान में साल 2011 में आयी सूनामी का है.
2011 में जापान में आयी सूनामी के दृश्य आप इन रिपोर्ट में देख सकते हैं – द एटलांटिक, nairaland forum, ABC न्यूज़.
पहले भी पानी के बहाव में तैर रही गाड़ियां, बस, हवाई जहाज़ का वीडियो चीन का बताकर शेयर किया गया था. ऑल्ट न्यूज़ ने जांच में पाया कि ये वीडियो 2011 में जापान में आयी सूनामी का था. 2011 में जापान में आयी सूनामी के वीडियो अक्सर भ्रामक दावे के साथ शेयर किये जाते हैं.
यानी, जापान में 10 साल पहले आयी सूनामी का वीडियो हाल में चीन में आयी बाढ़ का बताकर शेयर किया गया है.
कपिल मिश्रा को BJP के ही लोगों ने पीटा? ग़लत दावे के साथ वायरल हुआ 2018 का वीडियो :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.