“केरल में संघ लगभग 3800 राहत शिविर का संचालन कर 700000 बाढ़ पीड़ितों को प्रतिदिन मदद दे रहा है। बड़े खरनाक हैं ये भगवा आतंकी !!!” केरल के बाढ़ पीड़ितों को राहत सहायता प्रदान करती हुई कथित रूप से आरएसएस कार्यकर्ताओं की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर यह संदेश वायरल हुआ है।
फेसबुक पर व्यक्तिगत रूप से अरबिन्द कुमार गुप्ता ने उस तस्वीर को शेयर किया था जिसे 2,700 बार फिर से शेयर किया गया है।
एक अन्य फेसबुक उपयोगकर्ता संदीप घरात ने इसी दावे के साथ आई एम प्राउड इंडिया (I Am Proud India) नामक समूह में इस तस्वीर को शेयर किया है।
संदीप घरात ने तीन अन्य समूहों में भी यह पोस्ट शेयर किया है – वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी 2019, वन्स अगेन मोदी राज 2019 और नरेंद्र मोदी फैन्स। इन्हें कुल मिलाकर 1,100 से अधिक बार शेयर और लगभग 4,100 बार लाइक किया गया है।
आरजे पामोद गुप्ता ने भी इसे शेयर किया जिसे 1,000 शेयर और 2,400 से ज्यादा लाइक मिले। ट्विटर पर दो उपयोगकर्ताओं ने उसी दावे के साथ तस्वीर को प्रसारित किया, जिसमें एक उपयोगकर्ता खुद को आरएसएस कार्यकर्ता बताता है और दूसरे को रेल मंत्री पियुष गोयल का कार्यालय का ट्विटर अकाउंट फॉलो करता है।
2014 की तस्वीर
ऑल्ट न्यूज ने तस्वीर की रिवर्स गूगल खोज की और पाया कि samvada.org नामक वेबसाइट द्वारा 2014 में ‘थिरुविल्वामाला केरल में ‘पुंजर्जानी गुहा के रेंगने वाले त्यौहार’ के दौरान भक्तों की सहायता करते आरएसएस स्वयंसेवक’ शीर्षक लेख में इसे प्रकाशित किया गया था। वेबसाइट samvada.org राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरंग में रेंगने के राज्य के वार्षिक त्यौहार के दौरान, ‘सेवा भारती’ कार्यकर्ताओं ने पुंजर्जानी गुहा में लोगों को भोजन, पानी और आश्रय उपलब्ध कराए थे।
केरल के जिलों में बाढ़ की तबाही के साथ ही, आरएसएस के असंबद्ध काम की असंख्य पुरानी तस्वीरों व वीडियो की, सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। ऑल्ट न्यूज ने पिछले समय में कई बार ऐसी तस्वीरों का पर्दाफाश किया है। किसी आपदा के दौरान प्रशंसा प्राप्त करने के लिए झूठी कथाओं के साथ तस्वीरों को प्रसारित करना असंवेदनशील रणनीति है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.