पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद पार्टी पर निशाना साधने के लिए कई तरह के दावे शेयर किये जा रहे हैं. इस दौरान, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें पगड़ी पहने कुछ लोग एक नागा साधु की पिटाई करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि AAP की जीत के बाद पंजाब में हिंदुओं पर अत्याचार शुरू हो गया है. फ़ेसबुक यूज़र रमेश दलवानी ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)
Horror started on Hindus by the supporters ofJihadi AAP team.
Posted by Ramesh Dalavai on Sunday, 13 March 2022
फ़ेसबुक पर और भी कुछ यूज़र्स ने ये वीडियो आप पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया.
एक ट्विटर यूज़र ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है. लेकिन ट्वीट में आम आदमी पार्टी का ज़िक्र नहीं किया गया है.
ऐसे कोई कैसे किसी संत को प्रताड़ित कर सकता है दुखद 😢😢😢😢https://t.co/rfjyEpmYtn pic.twitter.com/zupIU3iUom
— 🙏 नीतू (NEETU) जय श्रीराम 🙏🚩🚩🙏 (@Nitu090) March 12, 2022
फ़ैक्ट-चेक
यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को ये वीडियो साल 2017 में अपलोड किया हुआ मिला. लेकिन यूट्यूब वीडियो के साथ इस घटना को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई थी.
आगे, सर्च करते हुए हमें 16 अगस्त 2014 की द डेली मेल की रिपोर्ट मिली जिसमें ये वीडियो शामिल था. आर्टिकल के मुताबिक, साधु को पीट रहे सिख समुदाय के लोगों का ये वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया था. गौर करें कि साल 2014 में पंजाब में अकाली दल और भाजपा की मिलीजुली सरकार थी. और उस वक़्त पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल थे.
सिंह स्टेशन नाम की एक वेबसाइट ने 13 जुलाई 2014 को इस घटना के बारे में जानकारी दी थी. आर्टिकल में बताया गया है कि फ़गवाड़ा नेशनल हाईवे पर कुछ सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने एक नागा साधु की पिटाई की थी क्योंकि साधु ने कपड़े नहीं पहने थे. किसी ने इस घटना का वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. इसके बाद, नाकोदर शहर के हिन्दू संगठन ने इस घटना पर आपत्ति जताते हुए प्रदर्शन किया था. पुलिस ने प्रदर्शनस्थल पर पहुंचकर मोहल्ला रमौता निवासी सन्नी धीर का बयान लिया और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया था.
कुल मिलाकर, 2014 में पंजाब में कुछ सिख लोगों ने एक नागा साधु की पिटाई की थी. इस घटना का वीडियो पंजाब में आप की जीत के बाद हिंदुओं पर अत्याचार करने के दावे से शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.