“राजिस्थान मे सिखों को गाड़ियो मे से उत्तार उतार कर मार रहे हैं #Rajasthan“
उपरोक्त संदेश एक वीडियो के साथ साझा किया गया है, जिसमें एक पगड़ी वाले व्यक्ति को कुछ लोग पीटते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो 1:33 मिनट का है, जिसे व्हाट्सएप पर प्रसारित किया गया है।
गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में राजधानी में एक सिख टेम्पो चालक की पिटाई करने वाले दिल्ली पुलिस कर्मियों के वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। इस दावे के साथ उपरोक्त वीडियो को प्रसारित किया गया है।
इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है।
अब सिखों की मोब लीनचिंग 😡😡
राजस्थान मे सिखों को गाड़ियो मे से उतार उतार कर मार रहे हैं भगवा आतंकवादी#MobLynching#NoToJaiShreeRam #notmypm @naturopathsk @sarchana1016 @RpoSadakBejan1 @Optimuspanky @666ks666 @AzizKavish @Scimitar_SS @PoliceRajasthan @SandeepRayat9 pic.twitter.com/KFQjH1U2B1
— HAARP Scientist⚡#freeenergy4all (@HAARP_Scientist) June 28, 2019
हमने पाया कि फेसबुक पर भी एक व्यक्ति द्वारा इस वीडियो को इसी दावे के साथ साझा किया गया है।
2017 की घटना
वीडियो में दिखाई गई घटना 2017 में राजस्थान के अजमेर में हुई थी। DNA द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो कथित तौर पर 24 अप्रैल, 2017 को लिया गया था और यह घटना चैनपुरा में हुई थी। वीडियो में जिस व्यक्ति को अलवर के गुरुद्वारा में पीटते हुए देखा जा सकता है, उस पर चैनपुरा की महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था, लेकिन बाद में उन्हें यह कहते हुए रिहा कर दिया कि वह छेड़छाड़ में शामिल नहीं था। यह वीडियो 2017 में भी वायरल था।
इस घटना के बारे में NDTV इंडिया द्वारा की गई एक वीडियो रिपोर्ट नीचे दी गई है।
अंत में, हाल में साझा किया गया यह वीडियो 2017 में अजमेर, राजस्थान में हुई घटना से संबधित है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.