27 जून को, पुनीत गोयनका, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड (ZEEL) के एमडी और सीईओ ने इकोनॉमिक टाइम्स के एक लेख को ट्वीट किया, जिसका शीर्षक था,“विनम्रता मायने रखती है: बिग बी, जूनियर बच्चन अपने एक नौकर को अंतिम सम्मान देते हुए”-(अनुवाद)। इस लेख में एक तस्वीर का उपयोग किया गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन एक अर्थी को उठाए दिखाई दे रहे है।
This speaks so much about the man and his values! Respect. Prayers and thoughts with the domestic staffer’s family. https://t.co/Sb6kSzu8d1
— Punit Goenka (@punitgoenka) June 27, 2019
टाइम्स समूह के अन्य मीडिया संगठन जैसे कि इंडिया टाइम्स और टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसी वर्णन कि अमिताभ बच्चन ने अपने एक नौकर को अंतिम विदाई दी, के साथ लेख को प्रकाशित किया है।
टाइम्स नाउ ने इससे भी आगे बढ़कर रिपोर्ट किया कि,“वह 40 वर्षीय नौकर की अर्थी उठा रहे है, जिनकी मुंबई में मृत्यु हो गई थी”– (अनुवाद)।
इस तस्वीर को इसी वर्णन के साथ फेसबुक पर भी साझा किया गया है।
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सअप नंबर पर, कई व्यक्तिओं ने इस तस्वीर की पड़ताल करने के अनुरोध किया है।
असंबंधित तस्वीर के साथ भ्रामक दावा
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि टाइम्स समूह के कई मीडिया संगठनो द्वारा प्रकाशित की गई यह तस्वीर पुरानी और असंबधित तस्वीर है। यह तस्वीर उस घटना की है, जिसमें एक महीने पहले बच्चन, अमिताभ बच्चन अपने सहायक शीतल जैन की अर्थी को उठा रहे थे। इस तस्वीर को अमिताभ बच्चन ने खुद अपने आधिकारिक टम्बलर अकाउंट पर एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से साझा किया था।
शीतल जैन बड़े मियां छोटे मियां के प्रोडूसर भी थे, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने काम किया था। जैन की मृत्यु 8 जून, 2019 को हुई थी।
Sad news: Mr. Sheetal Jain is no more. He passed away this morning. pic.twitter.com/g2lcF61WXk
— Komal Nahta (@KomalNahta) June 8, 2019
निष्कर्ष के रूप में, अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन द्वारा अर्थी उठाने की इस तस्वीर को मीडिया ने गलत दावे के साथ प्रकाशित किया कि वे अपने नौकर को अंतिम विदाई दे रहे हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.