सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में लोगों के साथ बातचीत कर रहे एक व्यक्ति के सिर पर अचानक से कोई अंडा फेंक देता है. दावा है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों पर हाल ही में अंडा फेंका गया. ये वीडियो उस वक़्त शेयर किया जा रहा है जब दुनियाभर में फ़्रांस का आर्थिक बहिष्कार करने की मांग के साथ प्रदर्शन चल रहे हैं. दरअसल, बीते कुछ वक़्त से फ़्रांस का नाम ख़बरों में रहा है जहां 16 अक्टूबर 2020 को एक टीचर की एक मुस्लिम कट्टरपंथी प्रवासी लड़के ने हत्या कर दी थी. उस टीचर ने अपनी क्लास में वो कथित विवादित कार्टून दिखाया था जिसके चलते साल 2015 में चार्ली हेब्दो अख़बार के दफ़्तर पर 2 मुस्लिम कट्टरपंथी भाइयों ने हमला कर दिया था जिसमें 12 लोग मारे गए थे. सितम्बर 2020 में फ़्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने इस्लाम को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में आने वाले प्रवासियों को फ़्रांस में “ईशनिंदा की स्वतंत्रता” का सम्मान करना पड़ेगा. इसी दौरान उन्होंने सटायरिकल अख़बार चार्ली हेब्दो का पूरी तरह से बचाव किया और अपने देश में बढ़ रहे इस्लामिक अलगाववाद की भी आलोचना की थी. इन्हीं सब बातों के चलते अब, जब फ़्रांस के इर्द-गिर्द इस्लामिक माहौल को लेकर एक बहस शुरू हुई है, फ़्रेंच प्रेसिडेंट की महीने भर पुरानी बातों को आधार बनाकर इस्लामिक देशों ने फ़्रांस के ख़िलाफ़ आर्थिक बॉयकॉट शुरू किया है. और दुनिया भर में इसके पक्ष और विपक्ष, दोनों में तमाम हैशटैग्स चल रहे हैं.
फ़ेसबुक पेज ‘Ilyas Sharafuddin Slave Of Allah’ ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “फ़्रांस के सदर के सर पर अंडा फूटा.” आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 89 हज़ार बार देखा जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
France Ke Sadar Ke Sar Per Anda Phoota … ILYAS SHARAFUDDIN SLAVE OF ALLAH
France Ke Sadar Ke Sar Per Anda Phoota … ILYAS SHARAFUDDIN SLAVE OF ALLAH
Posted by Ilyas Sharafuddin Slave Of Allah on Monday, 26 October 2020
फ़ेसबुक पेज ‘साजिद हशमत’ ने 26 अक्टूबर को ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “फ्रांस में ही गुस्ताख ए रसूल फ्रांस के राष्ट्रपति #EmmanuelMacron के सिर पर अंडा फेंक कर मारा गया । सटीक निशाना लगाने वाले को करोड़ों सलाम।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फ्रांस में ही गुस्ताख ए रसूल फ्रांस के राष्ट्रपति #EmmanuelMacron के सिर पर अंडा फेंक कर मारा गया ।
सटीक निशाना लगाने वाले को करोड़ों सलाम।
Posted by Sajid Hashmat on Monday, 26 October 2020
ट्विटर हैन्डल ‘@speedytohike’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
फ्रांस में इमैनुअल मैक्रोन पर अंडा फेक के मारा गया 👇#फ्रांस_माफी_मांग pic.twitter.com/SEABdAEexh
— Bandit Queen (@speedytohike) October 27, 2020
ट्विटर और फ़ेसबुक, दोनों पर ये वीडियो वायरल है. 27 अक्टूबर को पाकिस्तान के न्यूज़ पोर्टल बाग़ी टीवी ने हाल में इमेनुएल मैक्रों पर अंडा फेंके जाने की ख़बर दी है.
Macron EGGED by a protestor, video went viralhttps://t.co/6xe50u5wlt#International #EmmanuelMacron #Egged #boycottfrance #boycottfrenchproducts #Emmanuel_Macron #TwitterSuspendMarcoAccount @EmmanuelMacron
— Baaghi TV باغی ٹی وی (@BaaghiTV) October 26, 2020
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें ये वायरल वीडियो यूट्यूब पर मिला. इसके अपलोड किए जाने की तारीख 2 मार्च 2017 है. वीडियो के साथ दिए गए डिस्क्रिप्शन के अनुसार, फ़्रांस के राष्ट्रपति उम्मीदवार इमेनुएल मैक्रों पर अंडा फेंका गया.
आगे, ब्रिटेन के अखबर डेली एक्स्प्रेस की 1 मार्च 2017 की रिपोर्ट मिली. इस आर्टिकल के मुताबिक, इमेनुएल मैक्रों साल 2017 में पेरिस में आयोजित किये गए एक किसान मेला में हिस्सा लेने पहुंचे थे. तत्कालीन वाणिज्य मंत्री इमेनुएल मैक्रों उस वक़्त फ़्रांस में होनेवाले राष्ट्रपति चुनावों के उम्मीदवार थे. पेरिस के इस मेले में जब इमेनुएल मैक्रों लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे तभी किसी ने उनपर अंडा फेंका गया था. गार्ड्स ने इस घटना के तुरंत बाद हमला करने वाले को तलाशना शुरू कर दिया. आर्टिकल में इस घटना का वीडियो भीशामिल है.
रशियन मीडिया आउट्लेट ruptly ने 1 मार्च 2017 को इमेनुएल मैक्रों पर अंडा फेंके जाने का वीडियो पोस्ट किया था.
ETV तेलंगाना ने भी इस घटना के बारे में 1 मार्च 2017 को एक वीडियो रिपोर्ट शेयर की थी. इसके अलावा, जून 2016 में भी कुछ प्रदर्शनकारियों ने इमेनुएल मैक्रों पर अंडे फेंके थे.
इस तरह, साल 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार इमेनुएल मैक्रों पर अंडा फेंके जाने का वीडियो हाल का बताकर शेयर किया गया. वीडियो के साथ ये झूठा दावा किया गया कि हाल में फ्रेंच प्रेसिडेंट के खिलाफ़ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के चलते उनपर अंडा फेंका गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.