इज़राइल और हमास में हो रहे युद्ध के बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कई लोगों को एक ऊंची दीवार पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है, दावा किया जा रहा है कि ये लेबनानी आतंकवादी हैं जो बॉर्डर पर चढ़कर इज़राइली क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इज़रायली वॉर रूम के ऑफ़िशियल हैंडल ने क्लिप को ट्वीट करते हुए कहा, #Israel#Lebanon border now.” बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया. (आर्काइव)

भारत में राईट विंग प्रॉपगेंडा आउटलेट सुदर्शन न्यूज़ के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके ने क्लिप को इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव)

मीडिया आउटलेट ABP न्यूज़ ने भी इसी दावे के साथ ये क्लिप पब्लिश की. उन्होंने अपनी रिपोर्ट ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, “इजरायल-हमास युद्ध : गाजा बॉर्डर पर हलचल तेज हुई, फ़िलिस्तीन बॉर्डर पर जुटे लेबनानी.” (आर्काइव)

कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ वायरल क्लिप शेयर कीं. (आर्काइव्स- 1, 2)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

वीडियो के एक फ़्रेम का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर यही क्लिप मिली जिसे एक साल पहले जून 2022 में अपलोड किया गया था.

हमें मई 2021 का एक और यूट्यूब वीडियो मिला जिसमें दावा किया गया है कि वीडियो में फ़िलिस्तीन सीमा पर लेबनानी मुसलमानों को देखा जा सकता है.

उपरोक्त वीडियो को ध्यान में रखते हुए हमने एक की-वर्डस सर्च किया. हमें मई 2021 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा लेबनान-इज़राइल सीमा की दीवार पर चढ़ने की कोशिश के बारे बताया गया था. कथित तौर पर बड़ी संख्या में युवा साउथ के कई पॉइंट्स पर इज़राइल और लेबनान को अलग करने वाले बैरिकेड पर चढ़ गए थे. उन्होंने ईरानी, ​​हिजबुल्लाह और फ़िलिस्तीनी झंडे लहराए. हिज़्बुल्लाह के एक सदस्य 21 साल के मोहम्मद ताहान की एक विरोध प्रदर्शन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने मोलोटोव कॉकटेल को सीमा के इज़रायली साइड पर फेंक दिया.

रिपोर्ट में उसी जगह और घटना को कैप्चर करने वाली एक तस्वीर थी, लेकिन इसे एक अलग ऐंगल से क्लिक किया गया था.

रिपोर्ट में ज़िक्र किया गया है कि विरोध प्रदर्शन 15 मई 2021 को इज़राइल के साथ लेबनानी सीमा पर अल मुतालेह इज़राइली बस्ती के सामने अल ओदैसेह क्षेत्र में हुआ था. हमें शटरस्टॉक पर घटना की कई अन्य तस्वीरें भी मिलीं. अल जज़ीरा द्वारा एक रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई रॉयटर्स तस्वीर के बैकग्राउंड में एक स्ट्रक्चर दिखाई दे रही है, जिसे वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.

स्ट्रक्चर को AFP तस्वीर में भी देखा जा सकता है जो इज़राइल सीमा की तरफ से ली गई थी.

कुल मिलाकर, बॉर्डर पर चढ़ने वाले लोगों के एक पुराने वीडियो को हालिया इज़राइल-हमास युद्ध से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Student of Economics at Presidency University. Interested in misinformation.