सोशल मीडिया पर 1 मिनट 46 सेकंड का एक सीसीटीवी फ़ुटेज काफ़ी शेयर हो रहा है. इस फ़ुटेज में कुछ लोगों को ज़मीन पर पड़े एक शख्स पर लगातार चाकुओं से हमला करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के मादीपुर में 3 नाबालिक मुस्लिम लड़कों ने एक व्यक्ति पर छोटी सी बात को लेकर जानलेवा हमला कर दिया था. फ़ेसबुक पर 13 जुलाई को अबिनाश झा ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “ये #CCTV दिल्ली के मादीपुर इलाके का है।तीन नाबालिगों जिहादियो ने एक लड़के की मामूली सी बात पर बीच सड़क चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। किसी ने रोकने की कोशिश भी नहीं की। पुलिस ने बाद में तीनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ कर जुवेनाइल रिमांड होम भेज दिया क्या होना चाहिए जेहादियो के साथ.” आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 34 हज़ार बार देखा जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न)
[चेतावनी: वीडियो में काफी हिंसा दिखती है, इसे देखने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें.]ये #CCTV दिल्ली के मादीपुर इलाके का है।तीन नाबालिगों जिहादियो ने एक लड़के की मामूली सी बात पर बीच सड़क चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। किसी ने रोकने की कोशिश भी नहीं की। पुलिस ने बाद में तीनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ कर जुवेनाइल रिमांड होम भेज दिया
क्या होना चाहिए जेहादियो के साथPosted by Abinash Jha on Monday, 13 July 2020
ट्विटर यूज़र ‘ब्राह्मण रश्मि (अयोध्या जी)’ ने 17 जुलाई को ये वीडियो इसी दावे से ट्वीट किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
दिल्ली के मादीपुर में तीन नाबालिगों जिहादियों ने एक लड़के की मामूली सी बात पर बीच सड़क चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी।
हम सब जातिवादिता में मर रहे हैं वहाँ इन शांतिदूतों को अच्छी ट्रेंनिग मिलती है। #जिहादी_साले pic.twitter.com/0w9e4HZss8
— ब्राह्मण रश्मि ( अयोध्या जी) (@Rashmi0090) July 17, 2020
ट्विटर और फ़ेसबुक, दोनों पर ये वीडियो इसी मेसेज के साथ वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो में स्क्रीन पर ‘मादीपुर’ और घटना का समय और तारीख देखा जा सकता है.
की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 13 जुलाई की ABP न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में तीन बदमाशों ने पड़ोस में रहने वाले मनीष नाम के एक व्यक्ति की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी. दिल्ली पुलिस के हवाले से आर्टिकल में लिखा गया है कि आरोपी युवक और मनीष के बीच बाइक स्टंट को लेकर विवाद हो गया था. दरअसल आरोपी लड़कों में से एक इलाके में मोटरसाइकिल पर अक्सर स्टंट किया करता था. इसको लेकर आरोपी और मनीष की कहासुनी हो गई थी. आरोपी ने अपने दोस्तों को बुलाकर मनीष पर 8 जुलाई को हमला कर दिया था. मनीष पर सबने मिलकर चाकुओं से दर्जनों बार हमला किया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये सभी आरोपी नाबालिक है. पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
‘लाइव हिंदुस्तान’ की 14 जुलाई की रिपोर्ट में बताया गया है, “घटना की जानकारी मिलने के बाद ख्याला थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और तीनों आरोपियों को दबोच लिया. वे नेपाल भागने की फिराक में थे. उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.”
आगे इस वारदात के बारे में हमने पुलिस से बात की. दिल्ली के DCP दीपक पुरोहित ने हमें बताया, “सभी आरोपी नाबालिग हैं और इनमें से कोई भी मुस्लिम समुदाय से नहीं है. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है. सभी आरोपी मेजॉरिटी कम्युनिटी से हैं.”
इस तरह, दिल्ली के रघुबीर नगर में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना को सोशल मीडिया पर कम्युनल ऐंगल दिया गया. लोग इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए झूठा दावा कर रहे है कि मनीष पर चाकुओं से हमला करने वाले तीनों लड़के मुस्लिम थे. जबकि जांच करते हुए हमने पाया कि ये लड़के मुस्लिम समुदाय से नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.