अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर 2022 को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में दोनों देशों के कई सैनिक घायल हो गए. इस ख़बर के बाद, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जाने लगी. इसमें देखा जा सकता है कि एक टेंट के अंदर कई ताबूत रखे हैं जिसपर फूल रखें हैं. और हर ताबूत के ऊपर तस्वीर भी लगी है. दावा किया जा रहा है कि 9 दिसंबर को अरूणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के दौरान भारतीय सेना ने चीन के कई सैनिकों को मार गिराया और ये तस्वीर उन्हीं की है.
‘Defence360’ नाम के ट्विटर यूज़र ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए दावा किया कि 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 चीनी सैनिक मारे गए. (आर्काइव लिंक)
ट्विटर पर खुद को भारतीय उपमहाद्वीप की विदेश नीति और सुरक्षा के ओबज़र्वर बताने वाले अंकित शाह ने भी ये तस्वीर तवांग से जोड़कर ट्वीट की. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये तस्वीर चाइनीज़ वेबसाइट ‘Sina‘ के 10 दिसंबर 2010 के आर्टिकल में मिली. आर्टिकल के मुताबिक, 7 दिसंबर को चीन के सिचुआन प्रांत के जंगलों में आग लगी थी. इस आग में 15 सैनिक मारे गए थे. उनके ताबूत कांगडिंग में पहुंचाए गए और जनता के लिए शोक सभा का आयोजन कांगडिंग जिमनैजियम में एक हॉल किया गया था.
(नोट: नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रही ख़बर को चाइनीज़ से इंग्लिश में ट्रांसलेट किया गया है.)
हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट पर 10 दिसंबर 2010 की एक रिपोर्ट भी मिली. इसमें चीन के सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से कहा गया है कि चीन के सिचुआन प्रांत में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए 22 लोगों में से 15 चीन के सैनिक थे.
कुल मिलाकर, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने जंगल की आग में मारे गए चीनी सैनिकों की 12 साल पुरानी तस्वीर हाल में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुई झड़प की बताकर शेयर की.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.