5 फ़रवरी को दिल्ली हाई कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक लड़की के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “आआपार्टी कार्यकर्ता निकिता जैकब जो #Toolkit और हिंसा मामले में फरार है।” उन्होंने दावा किया कि तस्वीर में दिखने वाली लड़की मुंबई की वकील-ऐक्टिविस्ट निकिता जैकब है. किसान प्रदर्शन के दौरान स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुन्बेरी ने एक टूलकिट शेयर की थी. इस टूलकिट संबंधित जांच के दौरान निकिता के खिलाफ़ गैर-ज़मानती वारंट जारी किया गया जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली. फ़िलहाल प्रशांत ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया है. लेकिन ट्वीट का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं.

प्रशांत पटेल उमराव ने पहले भी सोशल मीडिया पर कई गलत जानकारियां शेयर की थीं जिससे जुड़ी एक लम्बी लिस्ट आप यहां पर देख सकते हैं.

भाजपा दिल्ली के मीडिया हेड नवीन कुमार ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये रिश्ता क्या कहलाता हैं @ArvindKejriwal”. आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 2 हज़ार से ज़्यादा रीट्वीट्स मिले हैं. (आर्काइव लिंक)

फ़िल्म निर्माता अशोक पंडित ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “सब मिले हुए हैं जी”. बाद में अशोक पंडित ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. अशोक द्वारा शेयर की गई गलत जानकारियों के बारे में आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

रिपब्लिक भारत के न्यूज़ एडिटर रवि मिश्रा ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “ये है #toolkit और ये #टूलकिट गिरोह और यहां #TOOLKIT पार्टी चल रही है”. (आर्काइव लिंक)

और भी कई यूज़र्स ने ये तस्वीर इसी दावे के साथ ट्विटर और फ़ेसबुक पर शेयर की है.

फ़ैक्ट-चेक

इस तस्वीर को निकिता जैकब का बताए जाने के बाद कई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि तस्वीर में दिखने वाली लड़की निकिता नहीं बल्कि AAP ऐक्टिविस्ट अंकिता शाह है.

अंकिता शाह ने अरविंद केजरीवाल के साथ की ये तस्वीर 3 मार्च 2019 को फ़ेसबुक पर पोस्ट की थी.

Finally met my favorite Arvind Kejriwal 😎🤘
Coolest CM ever…I am so blessed AAPian..Thank you AK 🤗❤️

Posted by Ankita Shah on Saturday, 2 March 2019

इसके अलावा, निकिता जैकब की ट्विटर प्रोफ़ाइल को अंकिता शाह की तस्वीर से कम्पेयर करने पर दोनों के चेहरे में अंतर साफ़ मालूम होता है.

इस तरह, AAP ऐक्टिविस्ट अंकिता शाह की अरविंद केजरीवाल के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर निकिता जैकब की बताकर शेयर की गई.


अमित शाह ने दी अपने ऊपर लगे ग़लत आरोपों पर सफ़ाई लेकिन ऐसी नसीहत भी दी जिसपर ख़ुद हो चुके हैं फ़ेल :

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Jignesh is a writer and researcher at Alt News. He has a knack for visual investigation with a major interest in fact-checking videos and images. He has completed his Masters in Journalism from Gujarat University.