8 मई को जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष तेजी से बढ़ा, 37 सेकंड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वीडियो में दावा किया गया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने कथित तौर पर देश के अलग-अलग रणनीतिक जगहों पर हमले के बाद पाकिस्तान की स्थिति को दिखाया गया है. क्लिप में एक खुली जगह में कई गाड़ियां खड़ी है और आग की लपटों में घिरी है. ज़मीन पर चीज़े टूटी फूटी दिख रही है. वीडियो में एक वॉयसओवर भी है जिसमें एक व्यक्ति हिंदी/उर्दू में ये घोषणा करता है: “अपने बच्चों और बुजुर्गों को ले जाओ, अपने घर को बंद कर दो और आगे सड़क की ओर चले जाओ…”
बंगाली न्यूज़ चैनल ABP आनंद ने अपने लाइव प्रसारण के दौरान ये वीडियो चलाया. वायरल क्लिप आगे अटैच वीडियो में 5 मिनट 8 सेकेंड पर दिखती है. क्लिप चलाते वक्त एंकर ये कहती है, “अभी आप कराची के विज़ुअल्स देख रहे हैं, ये पूरी तरह से नष्ट हो गया है…” दूसरे एंकर ने ज़िक्र किया कि ये उस हमले को दिखाता है जिसे INS विक्रांत ने अंजाम दिया है. (आर्काइव)
बंगाली न्यूज़ आउटलेट ने भी अपनी न्यूज़ रिपोर्ट और अपने लाइव न्यूज़ थ्रेड में उसी फ़ुटेज से स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया. उनकी न्यूज़ रिपोर्ट में छपी तस्वीर को बाद में INS विक्रांत की तस्वीर से बदल दिया गया. (आर्काइव 1, 2)
वायरल क्लिप का एक स्क्रीनग्रैब ABP आनंद के ऑफ़िशियल X अकाउंट पर भी इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया: “बिग ब्रेकिंग: INS विक्रांत द्वारा बड़ी कार्रवाई, भारी विस्फ़ोट, कराची तबाह, भारत द्वारा लगातार हमले.” बाद में अकाउंट ने ट्वीट को एडिट किया और वायरल क्लिप के स्क्रीनशॉट को पाकिस्तानी झंडे की तस्वीर से बदल दिया. (आर्काइव)
ये वीडियो कई X हैंडल्स से शेयर किया है. X यूज़र नैना यादव @NAINAYADAV_06 अपने X बायो में पत्रकार होने का दावा करती है. इन्होंने 8 मई को वायरल क्लिप शेयर और कैप्शन में ज़िक्र किया: “जिन्ना मार्केट रोड लाहौर ने #भारतपाकिस्तानयुद्ध को पूरी तरह से नष्ट कर दिया.” (आर्काइव)
कई यूज़र्स जैसे @IndiaTales7,@JaipurDialogues, @mkr4411, @wokeflix_, @iSinghApurva, @SonOfBharat7, @KreatelyMedia, @madhur_panktiya, ने वायरल क्लिप इसी दावे के साथ शेयर की कि ये भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान में हुई तबाही के दृश्य हैं. इनमें से कई पोस्ट वायरल हैं और उनमें से कुछ को लाखों में व्यूज़ मिले हैं.
रिडर्स ध्यान दें कि इनमें से ज़्यादातर यूज़र्स पहले भी अक्सर ग़लत सूचनाओं को बढ़ावा देते पाए गए हैं.
फ़ैक्ट-चेक
इस दावे को वेरिफ़ाई करने के लिए, ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल क्लिप के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 1 फ़रवरी, 2025 का थ्रेड्स पोस्ट मिला. इसमें मौजूद एक तस्वीर में वायरल क्लिप की तरह ही विज़ुअल्स थे. कैप्शन में कहा लिखा है: “एक और दुर्घटना… रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट लियरजेट ट्विन-इंजन जेट विमान संयुक्त राज्य अमेरिका में फ़िलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया के आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कथित तौर पर क्षेत्र में तीन इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.”
इसे ध्यान में रखते हुए सर्च करने पर हमें 1 फ़रवरी को अपलोड किया गया एक यूट्यूब शॉर्ट मिला. इसमें 25 सेकंड के बाद, वायरल क्लिप में देखे गए सटीक विजुअल दिखते हैं. वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में ज़िक्र किया गया था कि दृश्य पेंसिल्वेनिया के फ़िलाडेल्फिया में हुए एक विमान दुर्घटना के हैं.
वायरल क्लिप में, रिकॉर्डिंग करने वाला व्यक्ति डंकिन डोनट्स आउटलेट में प्रवेश करता है. हालांकि, फ़ुटेज कुछ हद तक अस्पष्ट है, लेकिन डंकिन डोनट्स साइनबोर्ड में दिख रहा है. इसकी मौजूदगी और साइनेज के आकार और रंग के आधार पर इसकी पहचान की जा सकती है.
हमने डंकिन डोनट्स आउटलेट को जियोलोकेट किया और पुष्टि की कि वायरल क्लिप में दिखने वाली जगह असल में फ़िलाडेल्फिया ही है.
कुल मिलाकर, INS विक्रांत की सैन्य कार्रवाई के कारण पाकिस्तान में तबाही दिखाने का दावा करने वाली वायरल क्लिप असल में तीन महीने पुरानी है और फ़िलाडेल्फिया की है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.