8 मई को अहमदाबाद के शाहपुर इलाके में लॉकडाउन के सख्त नियमों से गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. खबरों के मुताबिक ये विवाद तब हुआ जब पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इलाके में जबरन कर्फ्यू लगाने के बाद लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा. अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और इस हमले की वजह से एक पुलिसकर्मी घायल हुआ.
स्थानीय गुजराती न्यूज़ चैनलों ने इस खबर को रिपोर्ट किया. ABP अस्मिता ने एक वीडियो दिखाया जिसमें दावा किया कि यह शाहपुर की भीड़ है जो पुलिसकर्मियों को दौड़ा रही है. वीडियो में भीड़ को पुलिसकर्मियों और RAF जवानों को दौड़ाते हुए देखा जा सकता है. ABP अस्मिता का वीडियो ट्विटर यूज़र चिंतन जोशी द्वारा पोस्ट किया गया था.
ये वीडियो व्हाट्सऐप पर भी इसी दावे के साथ वायरल हो रहा है कि अहमदाबाद के शाहपुर में लोगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ABP अस्मिता पर चलाया गया वीडियो असल में कुछ दिन पहले हावड़ा, पश्चिम बंगाल में घटी घटना का है. शहर के टिकियापारा इलाके में लॉकडाउन तोड़ते हुए भीड़ ने पुलिस पर हमला किया था.
#WATCH: A crowd, which had gathered at a market place in Tikiapara of Howrah today – defying the lockdown, attacked Police personnel & pelted stones at them when they asked the crowd to return to their homes. 2 police personnel injured. #WestBengal (Video source: Amateur video) pic.twitter.com/EAZbm5wWlc
— ANI (@ANI) April 28, 2020
28 अप्रैल को द टेलीग्राफ ने रिपोर्ट किया, “लगभग 200 लोगों की भीड़ ने वर्दीधारी पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से हमला किया और कम से कम दो गाड़ियों को तोड़ दिया, जब वे लॉक डाउन लगाने की कोशिश कर रहे थे.” रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए और 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
यानी ABP अस्मिता ने हावड़ा, पश्चिम बंगाल की घटना के वीडियो को अहमदाबाद की घटना से जोड़कर दिखाया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.