भारत सरकार ने 2 सितम्बर को मशहूर चाइनीज़ गेम PUBG पर राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए बैन लगा दिया. ये बैन भारत के चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच लगाया गया. भाजपा सरकार के गेम पर बैन लगाये जाने के 2 दिन बाद ही nCore Games ने PUBG की जगह FAU-G (फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स) लाने की घोषणा की. ठीक उसी दिन ABP न्यूज़ ने एक ब्रॉडकास्ट, “अक्षय कुमार ला रहे हैं PUBG की जगह FAU-G गेम” चलाया.
शो में 2:08 मिनट पर न्यूज़ ऐंकर दावा करती हैं कि टीवी स्क्रीन पर नज़र आ रहा विज़ुअल आने वाले FAU-G गेम का है. वो कहती हैं, “और देखिये यही वो गेम है जिसका ज़िक्र अभी हम कर रहे थे जो आप टेलीविज़न स्क्रीन पर देख रहे थे. आपने PUBG देखा होगा, कुछ इसी तरह का गेम होता है लेकिन ये FAU-G है. PUBG की जगह जो है, वो FAU-G ने ले ली है. और ये अब तस्वीरें देखिये, गेम कुछ इस तरीके का होने वाला है. FAU-G. ये आप दो तस्वीरें देखिये. एक तरफ़ आप देख रहे हैं PUBG में किस तरीके से गेमिंग होती थी दूसरी तरफ़ आप देखिये जो PUBG की जगह ले रहा है FAU-G, कैसे ये गेम खेला जाएगा.”
फ़ैक्ट-चेक
ब्रॉडकास्ट के बाद एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि ABP न्यूज़ ने PUBG के चौथे सीज़न से लिए गये क्लिप को जल्द रिलीज़ होने वाले FAU-G का बताकर चलाया है.
Farzi news mai bhi farziwada 😑 vo dusri video PUBG:PC season 4 trailer ki hai @ABPNews FAUG ki nhi. @AltNews@zoo_bear pic.twitter.com/9TyPuslQq4
— Shalendragaur (@Shalendragaur1) September 9, 2020
ये बात सच भी है. PUBG के वेरिफ़ाइड अकाउंट पर अपलोड किये गये ट्रेलर ‘PUBG- सीजन 4 गेमप्ले ट्रेलर (PUBG – Season 4 Gameplay Trailer)’ में ये देखा जा सकता है. इसे 4 सितम्बर 2019 को अपलोड किया गया था.
नीचे गेम के ट्रेलर और ABP न्यूज़ पर दिखाए गये विज़ुअल के कुछ अन्य स्क्रीनशॉट हैं जो साफ़ तौर पर एक जैसे हैं. ये विज़ुअल शो में 2:08 मिनट से आगे और गेम ट्रेलर में 0:40 सेकंड्स पर देखे जा सकते हैं.
यानी ABP न्यूज़ ने चाइनीज़ गेम PUBG के विज़ुअल का इस्तेमाल उसकी जगह लेने वाले FAU-G को दिखाने के लिए किया.
इससे पहले भी 4 सितम्बर को जब अभिनेता अक्षय कुमार ने nCore Games के FAU-G का पोस्टर ट्वीट कर रिलीज़ किया था तो ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था. कई लोगों ने पाया कि इस पोस्टर को स्टॉक फोटो का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
हालांकि बंगलौर की कंपनी nCore Games ने साफ़ किया कि ‘उन्होंने शटरस्टॉक(Shutterstock) से इस इमेज के इस्तेमाल का लाइसेंस खरीदा था’.
Clarification @vishalgondal @dayanidhimg @akshaykumar #FAUG pic.twitter.com/qVFMjv5Crt
— nCORE Games (@nCore_games) September 7, 2020
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.