गुजरात कांग्रेस के नेता अल्पेश ठाकोर की सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया में व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। इसमें अल्पेश, भीड़ से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए नारे लगाने को कहते हैं और भीड़ से “मोदी-मोदी” की आवाज़ आती है।
गुजरात के अहमदनगर में #राहुल_गांधी की रैली में कांग्रेस विधायक #अल्पेश_ठाकोर ने कांग्रेस राहुल गांधी का नारा लगाया #जनता ने #मोदी का नारा लगाया अल्पेश ठाकुर बोले बस बस 😁😂😁😂
Posted by Manish Mantri on Saturday, 16 March 2019
शेयर किए जा रहे इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है : “गुजरात के अहमदनगर में राहुल_गांधी की रैली में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस राहुल गांधी का नारा लगाया जनता ने मोदी का नारा लगाया अल्पेश ठाकुर बोले बस बस”
यह वीडियो, इसी संदेश के साथ ट्विटर और फेसबुक पर समान रूप से वायरल है।
गुजरात के अहमदनगर में #राहुल_गांधी की रैली में कांग्रेस विधायक #अल्पेश_ठाकोर ने कांग्रेस राहुल गांधी का नारा लगाया #जनता ने #मोदी का नारा लगाया अल्पेश ठाकुर बोले बस बस 😁😂😁😂 pic.twitter.com/3iOblHREav
— Chowkidar Sandeep Kapoor (@Sandeepkapoor01) March 16, 2019
संपादित वीडियो, 2017 से वायरल
आल्ट न्यूज़ ने पाया कि यह वीडियो बदला हुआ (संपादित) है। इसमें जब अल्पेश ठाकोर भीड़ से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में नारे लगाने के लिए कहते हैं तो भीड़ की प्रतिक्रिया की जगह “मोदी-मोदी” के नारों का ऑडियो चढ़ा दिया (सुपरइंपोज कर दिया) गया है। गुजरात कांग्रेस द्वारा उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस सभा के असली और विस्तृत वीडियो में, 33:29वें मिनट पर, जब अल्पेश ठाकोर भीड़ से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में नारे लगाने के लिए कहते हैं तो लोग वास्तव में “राहुल गांधी ज़िंदाबाद” के नारे लगाते हैं।
2017 में, एबीपी न्यूज़ ने, इसी वीडियो की तथ्य-जांच की थी, जब यह गुजरात चुनाव के दौरान सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। कई मीडिया संगठनों द्वारा इस वीडियो को खारिज किए जाने के बावजूद, इसे सोशल मीडिया में प्रसारित किया जाना जारी है। चुनाव की इस घड़ी में, सोशल मीडिया यूजर्स को वायरल तस्वीरों और वीडियो को लेकर चौकस रहना चाहिए। मतदाताओं को गुमराह करने के लिए भ्रामक पोस्ट किसी राजनीतिक दल के समर्थकों द्वारा प्रचारित/दुष्प्रचारित हो सकते हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.