सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ मुस्लिम लड़के पोस्टर टांग कर यति नरसिंहानंद सरस्वती को धमकी दे रहे हैं. वीडियो में मौजूद लड़के ‘सर तन से जुदा’ जैसे उन्मादी नारे लगा रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूज़र्स और मीडिया चैनलों ने ये वीडियो हाल का बताकर चलाया है.
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जयपुर में “सर तन से जुदा” करने की धमकी वाले पोस्टर्स लगाए गए लेकिन पुलिस का कहीं अता-पता नहीं है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
गहलोतजी आप किस मिट्टी के बने हैं?
राजधानी जयपुर में "सर तन से जुदा" करने की धमकी पोस्टर लगाकर खुलेआम दी जा रही है और पुलिस का कहीं अता-पता नहीं है।
1/2 #Rajasthan pic.twitter.com/ieHckKEjAF— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 19, 2022
टाइम्स नाउ नवभारत ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए ‘#BREAKING’ लिखा है. ट्वीट के मुताबिक, जयपुर में ‘सर तन से जुदा’ नारे का एक नया वीडियो सामने आया. चैनल ने लिखा कि भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे शेयर किया है. (आर्काइव लिंक)
#BREAKING | जयपुर में 'सर तन से जुदा' नारे का नया वीडियो आया सामने, #BJP सांसद @gssjodhpur ने वीडियो किया शेयर @SwetaSri27 @iamdeepikayadav #UdaipurTerror #Rajasthan #Jaipur pic.twitter.com/oKaobblF7d
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 19, 2022
इंडिया टीवी ने इसे उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद का बताकर चलाया. साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा, “राजस्थान में कन्हैयालाल पार्ट टू की धमकी सर तन से जुदा वालों का नया ‘मैसेज’आ गया ?” (आर्काइव लिंक). एक अन्य रिपोर्ट में इंडिया टीवी ने नारा लगाने वाले लड़कों को गिरफ्तार होने कि बात कही. साथ ही उन्होंने इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया कि आरोपी पिछले तीन-चार दिन से भड़काऊ वीडियो बनाकर वायरल कर रहे थे.
राजस्थान में कन्हैयालाल पार्ट टू की धमकी
सर तन से जुदा वालों का नया 'मैसेज'आ गया ?#KanhaiyaLalMurder #Udaipur pic.twitter.com/y71MABBun3
— India TV (@indiatvnews) July 18, 2022
पाकिस्तानी-कैनेडियन कॉलम्निस्ट तारेक फतह ने भी ये वीडियो ट्वीट किया. हालांकि, इस ट्वीट में ये नहीं बताया गया है कि वीडियो कहां का है और ये घटना कब की है. (आर्काइव लिंक)
Watch a group of Indian Muslims threatening to behead anyone they believe has insulted Prophet Muhammad.
pic.twitter.com/n5L2sUVD5e— Tarek Fatah (@TarekFatah) July 22, 2022
ये वीडियो ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
हमने देखा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट पर जयपुर पुलिस ने जवाब देते हुए इसे अप्रैल 2021 की घटना बताया है. यानी, ये एक साल पहले हुई घटना का वीडियो है. पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई.
कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जयपुर घाट गेट बाज़ार में एप्रिल २०२१ विडीओ बनाकर वाइरल करने कि कोशिश की गयी है। उन पर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
यह विडीओ समाज में धार्मिक द्वेष,नफ़रत फैलाता है।अतः इस विडीओ को फ़ॉर्वर्ड करेगा वह भी आपराधिक कृत्य के लिए ज़िम्मेदार होगा।
जयपुर पुलिस— Jaipur Police (@jaipur_police) July 19, 2022
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि वीडियो एक साल पुराना है. उन्होंने कहा कि वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई तत्समय की जा चुकी है. साथ ही उन्होंने इस भ्रामक वीडियो को ना शेयर करने की अपील की और इसे फैलाने वाले पर नियमानुसार कार्रवाई की जाने की हिदायत भी दी.
आगे, इस आधार पर हमने ट्विटर पर सर्च किया. ट्विटर यूज़र ‘मोटा भाई‘ ने 12 अप्रैल 2021 को ये वीडियो ट्वीट था. यानी, ये वीडियो एक साल पहले से ऑनलाइन मौजूद है.
बाद में गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए स्वीकार किया कि ये वीडियो पुराना है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने इसे कोट ट्वीट करते हुए लिखा कि विनम्र आग्रह है पुराने वीडियो शेयर करके भ्रम न फैलाएं.
अच्छा लगा, वीडियो पुराना मानकर सच्चाई तो स्वीकार की.. और रही बात राज्य सरकार के तत्काल कदम की तो ऊपर पहले ही बताया जा चुका है कार्रवाई की गई थी। लेकिन इसे आप द्वारा आज शेयर करने के पीछे की मंशा की जानकारी अभी भी नहीं मिली है।
विनम्र आग्रह है पुराने वीडियो शेयर करके भ्रम न फैलाएं। https://t.co/7X4nfW9SSw— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) July 19, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद तीन आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने लोगों को हिदायत दी कि कि ऐसे वीडियोज़ न फैलाएं. इससे माहौल खराब होता है. इसे फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी की गई.
कुल मिलाकर, केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत सहित मीडिया चैनल्स और कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने एक साल पुराना वीडियो हाल की घटना बताकर शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.