हाल ही में भारत और चीन की सीमा पर सिपाहियों के बीच विवाद हुआ था. 10 मई की ‘NDTV इंडिया’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तरी सिक्किम के नाकुला सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इस घटना में 7 चीनी सैनिक और 4 भारतीय सैनिक घायल हुए थे. बॉर्डर विवाद नहीं सुलझने की वजह से ये घटना हुई थी. सेना की ओर से बयान दिया गया था कि इसमें दोनों ओर के सैनिकों को मामूली चोटें आई थीं. उन्होंने बताया कि वहां पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जाने लगा. पत्रकार बाबा उमर ने 13 मई को ये वीडियो ट्वीट करते हुए इसे पत्थरबाज़ी के बाद भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई बातचीत का बताया. आर्टिकल लिखे जाने तक उमर के ट्वीट को 3 लाख 67 हज़ार बार देखा और 2,100 बार रीट्वीट किया जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक) ट्विटर हैन्डल’ @AmDarshit’ ने ऑल्ट न्यूज़ को टैग करते हुए इस वीडियो के बारे में पूछा है.
Chinese and Indian troops talk, probably after stone pelting each other
via — https://t.co/N6k4VYdu52 pic.twitter.com/fs8zVuVAX6
— Baba Umar (@BabaUmarr) May 13, 2020
पाकिस्तान के राजनेता मीर सिराज खान रायसानी के बेटे जमाल खान रायसानी ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए यही दावा किया. 14 मई 2020 के इस ट्वीट को आर्टिकल लिखे जाने तक 1 लाख 95 हज़ार बार देखा और 2,400 बार रीट्वीट किया गया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
Chinese and Indian troops talk after stone pelting in sikkim 3 days ago. pic.twitter.com/jF7uitro9v
— Nawabzada Jamal Khan Raisani (@SonOfShaeed) May 13, 2020
स्वीडन के प्रोफ़ेसर अशोक स्वेन ने जमाल खान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस वीडियो की सच्चाई के बारे में पूछा है.
Can anyone verify the authenticity of this video? If it is true, it goes against Indian media report of Indian troops confronting Chinese troops in Sikkim and forcing them to go back, It is opposite rather. https://t.co/lPv7AEuA1T
— Ashok Swain (@ashoswai) May 14, 2020
हमने पाया कि ये वीडियो इसी मेसेज के साथ ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल है. इस वीडियो को यूट्यूब पर भी इसी दावे से अपलोड किया गया है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो को इनविड (InVid) के ज़रिए फ़्रेम्स में तोड़ने के बाद इन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया गया. इससे 13 जनवरी 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया हुआ ये वीडियो मिला. ‘YB व्लॉग’ ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बॉर्डर पर चीन के सैनिकों और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (I.T.B.P.) के बीच बहस हुई थी.
13 जनवरी 2020 को अरीज़ ज़गर नाम के यूज़र ने इस वीडियो को ट्वीट भी किया था.
What’s happening on indo-china border?@ITBP_official pic.twitter.com/ALFbeHpITP
— Aariz Zgr (@mehboobalizhr) January 13, 2020
आगे, की-वर्ड्स सर्च से चीन की एक वेबसाइट -‘dwnews.com’ – का 17 जनवरी 2020 का आर्टिकल मिला जिसमें बताया गया है कि ये वीडियो मिड जनवरी से सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जनवरी को भारत ने इंडिया-चीन बॉर्डर पर मिलिट्री हॉटलाइन बनने की बात बताई थी. इसके लिए चीन और भारत, दोनों की सेनाएं तैयार हैं. दोनों देशों की सेनाओं के बीच टेरिटोरियल विवाद के चलते ये फ़ैसला लिया गया था. ये ऑपरेशन चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड और डिरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशन (इंडिया) के बीच होगा.
वीडियो की जगह और इसे कब रिकॉर्ड किया गया था इसके बारे में ऑल्ट न्यूज़ पता नहीं लगा पाया है. लेकिन ये वीडियो जनवरी 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है इसलिए इसका हाल ही में भारत-चीन की सीमा पर हुए विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. कम से कम 5 महीने पुराने वीडियो को सीमा पर हुए हालिया विवाद से जोड़कर शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.