मीडिया आउटलेट, द न्यूज़ मिनट के लोगो वाले आंध्र प्रदेश के दो एग्ज़िट पोल ग्राफ़िक्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. ग्राफ़िक्स इंडिया टुडे-एक्सिस, CNN न्यूज़18-IPSOS, टाइम्स नाउ VMR, रिपब्लिक-जन की बात, रिपब्लिक-सीवोटर, न्यूज़X-NETA और टुडेज चाणक्य सहित 7 संगठनों के एग्जिट पोल के आंकड़े पेश करते हैं. एक ग्राफ़िक में आंध्र प्रदेश में सभी सर्वेक्षणों में NDA को युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के खिलाफ़ भारी अंतर से बढ़त मिलती दिख रही है. इसके उलट, दूसरे ग्राफ़िक में YSRCP को NDA के मुकाबले समान अंतर से आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है.

13 मई को आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए एक साथ चुनाव हुआ. CM जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में YSRCP (युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी) ने दोनों चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ा. TDP–BJP-JSP गठबंधन सत्तारूढ़ दल के खिलाफ़ प्रमुख विपक्षी ताकत है.

एक अनवेरिफ़ाईड X ट्विटर) अकाउंट, @YSR175, ने ग्राफ़िक शेयर करते हुए लिखा, “आंध्र प्रदेश में एग्ज़िट पोल.” इस ग्राफिक में YSRCP को एनडीए के खिलाफ़ बड़े अंतर से आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है. ट्वीट को 2,800 लाइक और 537 रीट्वीट मिले.

X पर एक अनवेरिफ़ाईड यूज़र, स्वाति रेड्डी (@Swathireddytdp) ने तेलुगु में लिखे कैप्शन के साथ एक और ग्राफ़िक शेयर किया, जिसका अनुवाद है “एग्जिट पोल सर्वर आयोजित करने वाले उल्लेखित संस्थान यादृच्छिक नहीं हैं !! सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए 6 करोड़ लेने वाला टाइम्स नाउ भी कह रहा है कि जगन का समय ख़त्म हो गया!! इन सर्वेक्षण संस्थाओं ने तेलुगु देशम गठबंधन को न्यूनतम 108 से अधिकतम 158 सीटें दी हैं!! तो, ज़ोर से कहें #ByeByeJagan”

ट्वीट में स्वाति ने एक करोड़ रुपये की एक डील का ज़िक्र किया. ग्रुप के मीडिया नेटवर्क के माध्यम से अपनी सरकारी योजनाओं और नीतियों को बढ़ावा देने के लिए YSRCP सरकार ने टाइम्स ग्रुप के साथ 2020 में 8.16 करोड़ रुपये पर हस्ताक्षर किए. स्वाति द्वारा ट्वीट किए गए ग्राफ़िक में NDA को YSRCP के खिलाफ़ बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है. इसे 1.5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले.

अन्य यूज़र्स ने भी X पर ये दोनों ग्राफिक्स शेयर किए हैं.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

सबसे पहले, ये ध्यान रखना जरूरी है कि चुनाव आयोग (EC) के नियमों के मुताबिक़, चुनाव जारी रहने के दौरान एग्जिट पोल डेटा प्रकाशित नहीं किया जा सकता है. चुनाव आयोग की यह अधिसूचना यहां देखी जा सकती है. इससे पता चलता है कि वायरल ग्राफ़िक्स शायद असली नहीं हैं.

X पर की-वर्डस सर्च करने पर हमें द न्यूज़ मिनट की एडिटर-इन-चीफ़ धन्या राजेंद्रन का एक ट्वीट मिला. उन्होंने साफ़ किया कि मीडिया आउटलेट ने कोई एग्ज़िट पोल रिजल्ट पब्लिश नहीं किया था और उन्हें वायरल ग्राफ़िक के सोर्स के बारे में जानकारी नहीं थी.

न्यूज़ मिनट ने X पर अपने ऑफ़िशियल पेज पर एक स्पष्टीकरण भी पोस्ट किया जिसमें कहा गया, “ये स्पष्ट करना है कि 2019 में लिखी गई हमारी स्टोरी की एक पुरानी तस्वीर को ग़लत दावा करते हुए शेयर किया गया है कि हमने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भविष्यवाणी की है. ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि आदर्श आचार संहिता के मुताबिक़ कोई भी एजेंसी/न्यूज़ संगठन चुनाव के समापन तक कोई भी आंकड़े/जनमत सर्वेक्षण/एग्जिट पोल शेयर नहीं कर सकता है.

इससे ध्यान में रखते हुए, हमने गूगल पर एक की-वर्डस सर्च किया जिससे हमें द न्यूज़ मिनट द्वारा पब्लिश 2019 एग्ज़िट पोल रिपोर्ट मिली जिसका टाइटल था ‘लोकसभा के लिए आंध्र में TDP और YSRCP के लिए मिश्रित भविष्यवाणियां: एग्ज़िट पोल.’

रिपोर्ट में वायरल ग्राफ़ जैसा ही एक ग्राफ़िक है, जहां सात संगठनों के नाम बिल्कुल एक ही क्रम में हैं और सभी ग्राफ़िक्स में ‘अन्य पार्टियों’ के लिए आवंटित सीटों की संख्या 0-1 रही है. हालांकि, हमने देखा कि रिपोर्ट में पब्लिश ग्राफ़िक में आंध्र प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों- TDP और YSRCP के एग्ज़िट पोल को दिखाया गया है, जबकि वायरल तस्वीरें NDA और YSRCP के एग्ज़िट पोल को दिखाती हैं. वायरल ग्राफिक्स और असली ग्राफ़िक्स में आवंटित सीटों की संख्या भी अलग-अलग है. असली ग्राफ़िक में ‘TDP’ टेक्स्ट लिखा था, जिसे वायरल तस्वीर में एडिट करके ‘NDA’ टेक्स्ट के साथ बदल दिया गया था. इसके अलावा, वायरल तस्वीरों में दिखाई गई संबंधित सीटों को भी एडिट किया गया है और मीडिया आउटलेट द्वारा पब्लिश असली ग्राफ़िक में जोड़ा गया है.

This slideshow requires JavaScript.

टुडेज चाणक्य ने भी X पर पोस्ट करते हुए कहा कि फर्ज़ी एग्ज़िट पोल नंबर उनके नाम से शेयर किए जा रहे हैं. संगठन ने अभी तक ऐसा कोई डेटा जारी नहीं किया है.

कुल मिलाकर, सोशल मीडिया यूज़र ‘द न्यूज़ मिनट’ के लोगो वाले दो ग्राफ़िक्स शेयर कर रहे हैं, जिसमें 2024 के आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के ग़लत एग्जिट-पोल नंबर दिखाए जा रहे हैं. हमारे फ़ैक्ट चेक से पता चला कि दोनों ग्राफ़िक्स एडिटेड हैं. न तो द न्यूज़ मिनट और न ही ग्राफ़िक में सूचीबद्ध सात संगठनों ने ऐसा कोई डेटा जारी किया है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: