असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक कंपेरिजन वीडियो ट्वीट किया जिसमें पहले टूटी हुई सड़क दिखाई देती है, जिसपर लिखा है “Assam Roads Then” (असम की सड़कें, तब), इसके बाद इसी वीडियो में अच्छी सड़क दिखाई जाती है जिसपर लिखा है “Assam Roads Now” (असम की सड़कें, अब). इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ये मोदी सरकार के आने से पहले और बाद का अंतर है.
Assam’s roads – Before and after Modi Government 🪷 pic.twitter.com/baIwad7Vxc
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) April 25, 2024
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो में जिस पार्ट में टूटी सड़क दिखती है, उसे मोदी सरकार से पहले का सड़क बताया जा रहा है. इसमें एक कार दिखती है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर AS01DT6808 है. हमने इस रजिस्ट्रेशन नंबर को CarInfo वेबसाइट पर चेक किया तो पाया कि इसका रजिस्ट्रेशन तारीख 2 अगस्त 2018 है. यानी, टूटी सड़क का वीडियो मोदी सरकार के आने से पहले का नहीं है, बल्कि ये वीडियो 2018 या उसके बाद का है जब असम और केंद्र में बीजेपी की सरकार थी. आपको बता दें कि असम में 24 मई 2016 से बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार है और 26 मई 2014 से केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं.
हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो को फ्लिप करके एडिट किया गया था, इसलिए नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में इसे वापस फ्लिप किया गया है ताकि कार का रजिस्ट्रेशन नंबर ठीक से दिखाई दे.
इसी वीडियो में आगे एक गाड़ी दिखती है जिसके LED daytime running lamps (DRLs) का डिजाइन तीर जैसा है. इस गाड़ी के बारे में सर्च करने पर पता चला कि ये Hyundai कंपनी की Grand i10 Nios Facelift मॉडल है जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था. इसी मॉडल में कंपनी ने इस नए डिजाइन का DRL को इस मॉडल में जोड़ा था. कई न्यूज़ वेबसाइट, ऑटोमोबाइल मैगज़ीन, इत्यादि ने इस नए डिजाइन के बारे में रिपोर्ट भी पब्लिश की है. यानी, जिस टूटी सड़क वाले वीडियो को हिमंता बिस्वा सरमा ने मोदी सरकार के पहले का बताया, असल में वो 2023 या उसके बाद की है.
कुल मिलाकर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान टूटी सड़क का वीडियो, मोदी सरकार के कार्यकाल से पहले का बताकर झूठे दावे के साथ शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.