ट्रिगर वार्निंग: आत्महत्या

हमने वीडियो के संवेदनशील होने की वजह से इसे एम्बेड नहीं किया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक कमरे में चार शव दिख रहे हैं जिसमें दो बच्चों के शव हैं. सभी शवों के गले में फंदा लगा हुआ है और उनमें से दो लटके हुए हैं. बांग्लादेश में जारी संकट के बाद वहां से लगातार अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले की कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं. ऐसे में इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इस्लामी चरमपंथियों ने धार्मिक नफरत हिंसा के तहत हिंदू परिवार की हत्या कर दी.

X-वेरिफ़ाईड यूज़र सलवान मोमिका (@Salwan_Momika1) ने वायरल वीडियो को इस दावे के साथ पोस्ट किया कि बांग्लादेश में ‘इस्लामिक जिहादियों’ ने हिंदू परिवार की हत्या कर दी है. उसने ‘सेव बांग्लादेशी हिंदुज’ (बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाओ) का हैशटैग भी जोड़ा. (आर्काइव)

साथ ही उसने भारत सरकार से हस्तक्षेप करने और बांग्लादेश में मुसलमानों द्वारा हिंदुओं को ‘नरसंहार’ से बचाने का आग्रह किया. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक, पोस्ट को लगभग 8.8 लाख बार देखा गया और 12,000 से ज़्यादा बार रिशेयर किया गया.

एक्स यूज़र @Sharbh_Vishnu_ ने भी वायरल क्लिप पोस्ट की, साथ ही दावा किया कि हिंदू परिवार की इस्लामी चरमपंथियों द्वारा हत्या कर दी गई. (आर्काइव)

ऐसे दावे फ़ेसबुक पर भी वायरल हैं, जिनमें कई यूज़र्स आरोप लगा रहे हैं कि बांग्लादेश में मुस्लिमों ने एक हिंदू परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी है.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

हमने गूगल पर सबंधित बंगाली की-वर्डस सर्च किया. हमें 28 जुलाई, 2024 को बांग्लादेशी डेली, दैनिक इत्तेफाक का एक न्यूज़ आर्टिकल मिला. रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश में ब्राह्मणबारिया के नबीनगर उपज़िला के बिजॉयपारा में एक परिवार के सभी चार सदस्यों की फांसी लगाकर मौत हो गई. इसमें कहा गया है कि लटके हुए शवों को पड़ोसियों ने देखा, जिन्होंने 28 जुलाई को सुबह 10 बजकर 30 मिनट के आसपास पुलिस को इसकी सूचना दी. मृतकों की पहचान सोहाग मिया, जन्नतुल बेगम और उनके दो बच्चों, फारिया और फाहिमा के रूप में की गई.

एक अन्य न्यूज़ आर्टिकल में बताया गया है कि पड़ोसियों ने अनुमान लगाया कि ये आत्महत्या का मामला है, क्योंकि सोहाग मिया (एक छोटा व्यवसायी) शायद भारी कर्ज में डूबा हुआ था. हालांकि, बंगाली दैनिक कालर कंथो की एक रिपोर्ट में स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद सखावत के हवाले से कहा गया है कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य और जिस तरह से शव पाए गए, उससे पता चलता है कि सोहाग ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी होगी और फिर आत्महत्या कर ली होगी.

हमने यूट्यूब पर सबंधित की-वर्ड सर्च किया जिससे हमें 28 जुलाई का ये वीडियो मिला. ये वीडियो बांग्लादेश में एक ही परिवार के चार फांसी पर लटकाए गए सदस्यों की उसी घटना का रिपोर्ट है.

किसी भी रिपोर्ट में कथित अपराध में सांप्रदायिक ऐंगल का ज़िक्र नहीं किया गया है.

कुल मिलाकर, वायरल फ़ुटेज 28 जुलाई को बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया में हुई एक घटना का है जिसमें एक मुस्लिम परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए थे. वीडियो को ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बांग्लादेश में मुस्लिमों ने एक हिंदू परिवार की हत्या कर दी.

प्रांतिक अली ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: