सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को कुछ लोग परेशान कर रहे हैं और उसके साथ मारपीट की जा रही है. महिला अपने सिर को दुपट्टे से ढकने की कोशिश करती दिखती है. दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में स्थानीय लोगों ने उसे हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया. वीडियो में महिला अपने सिर को ढकने की कोशिश में रोते हुए हमलावरों से विनती करती है.
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया. इन्हें कई बार सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक ग़लत सूचनाएं शेयर करते हुए पाया गया है. (आर्काइव लिंक)
Bangladeshi Muslims are ’empowering’ a girl by making her wear a hijab. In gratitude, she thanks them by kissing their feet. This is the ‘respect’ Islam gives to girls.
Pray for all the Hindu girls, as the world has left them at the mercy of these Jihadis. pic.twitter.com/zRA4U5JMoL
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) October 7, 2024
इस आर्टिकल के लिखे जाने तक पोस्ट को लगभग 130,000 व्यूज़ और 2 रिशेयर मिले.
यही वीडियो वॉयस ऑफ़ हिंदू (@Warlock_Shabby) नामक X अकाउंट ने भी शेयर किया. इस यूज़र ने सीधे तौर पर दावा किया कि महिला एक हिंदू है जिसे हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा था. ट्वीट में कहा गया, “भयानक. कोई भी हिंदू लड़की हिजाब पहने बिना बांग्लादेश में नहीं चल सकती, मुहम्मद यूनुस के नए बांग्लादेश में आपका स्वागत है, अब बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए कोई खड़ा नहीं है इसलिए हमें #SaveBangladesiHindus बोलना पड़ रहा है.” (आर्काइव)
इस पोस्ट को करीब 970,000 बार देखा गया और 11 हज़ार बार रीशेयर किया गया.
एक अन्य X अकाउंट, बाबा बनारस, (@RealBababanaras) ने क्लिप को इस कैप्शन के साथ शेयर किया, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार जारी है. बांग्लादेश में एक युवा हिंदू लड़की को कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने इसलिए पीटा और उसके साथ छेड़छाड़ की क्योंकि उसने गले में धार्मिक लॉकेट पहना हुआ था. उन्होंने उसे हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया. उसने हिजाब पहना लेकिन फिर भी कट्टरपंथी इस्लामवादियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.”
गौरतलब है कि ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी कई मौकों पर इस अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई ग़लत सूचनाओं की पड़ताल की है.
जितेंद्र प्रताप सिंह (@jpsin1) और अमिताभ चौधरी (@MithilaWaala) सहित कई अन्य वेरिफ़ाईड एकाउंट्स ने भी इसी तरह के दावों के साथ वीडियो शेयर किया. इन एकाउंट्स द्वारा पहले भी शेयर किए गए कई झूठे दावों को ऑल्ट न्यूज़ ने उजागर किया है. (पाठक ये रिपोर्ट्स यहां और यहां पढ़ सकते हैं)
ऑल्ट न्यूज़ को अपने व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर (+91 76000 11160) पर वीडियो और उससे जुड़े दावे की सच्चाई जानने के लिए कई रिक्वेस्ट मिलीं.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के कुछ कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें शाहा नेवाज की पोस्ट की गई एक फ़ेसबुक रील मिली. पोस्ट में लिखा है, “रामू में टिकटॉकर कोहिनूर चोरी करते हुए पकड़ी गई.” रील में मौजूद फ़्रेम वायरल वीडियो से काफ़ी मिलते-जुलते हैं.
जांच करते हुए हमें वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला, जिसमें महिला को सड़क के दूसरी तरफ से घसीटते हुए और एक अलग ऐंगल से उसके साथ मार-पीट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो का टाइटल है, “कॉक्स बाज़ार में मोबाइल चुराते हुए टिकटॉकर को पकड़ा गया.” ये वीडियो अब हटा दिया गया है, लेकिन इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
ये सुनिश्चित करने के लिए, हमने स्क्रीनशॉट का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया, मालूम चला कि ये असल में वही वीडियो है. नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि कपड़े एक जैसे ही हैं. पीछे वही गेट है और उसके चारों ओर वही लोग हैं. नीचे तुलना देखी जा सकती है:
इसे ध्यान में रखते हुए हमने फ़ेसबुक पर एक कीवर्ड सर्च किया. मालूम चला कि उसे पहले भी कई बार चोरी के आरोप में पकड़ा गया है.
बांग्लादेशी पत्रकार मोहम्मद नूर ने 4 जून को एक वीडियो अपलोड किया जिसमें इसी तरह का एक मामला दिखाया गया है. फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है: “उखिया में रोहिंग्या कैंप का एक टिकटॉकर को तकनेफ़ में चोरी करते पकड़ा गया और बाकी सब इतिहास है.”
উখিয়ার রোহিঙ্গা ক্যাম্পের টিকটকার নারী যখন টেকনাফে চুরি করতে গিয়ে ধরা খায়, বাকিটা ইতিহাস
Posted by Nur Mohammed on Monday 3 June 2024
एक अन्य यूजर, ज़ोबैर नूर ने 3 जून को एक ऐसा ही वीडियो अपलोड करते हुए कहा, “कॉक्स बाज़ार के टिकटॉकर कोहिनूर को टेकनफ़ मार्केट में एक महिला से सोना और 1.5 लाख रुपये चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.”
আজ টেকনাফ লামার বাজার এক মহিলা থেকে দেড় লক্ষ টাকা আর স্বর্ণ চুরি করে নিয়ে যাওয়ার সময় হাতেনাতে ধরা খেলেন টিক টকার কোহিনূর এর বাড়ি কক্সবাজারে।
Posted by Xobair Nur on Monday 3 June 2024
ऊपर के वीडियो में उसे कोहिनूर नाम से संबोधित करते हुए सुना जा सकता है.
हमें 30 अगस्त को यूज़र MD नूरोल कबीर द्वारा अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला जिसमें बताया गया था, “एक बार फिर टकनेफ़ की टिकटॉकर को चोरी करते हुए पकड़ा गया और मार्केट के कमेटी मेंबरों ने उसे हिरासत में ले लिया.” इस वीडियो के 2 मिनट 30 सेकेंड पर उसे ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका नाम कोहिनूर अख्तर है.
টেকনাফের সেই
টিকটকার চুরি করার সময় বাজার সমিতির হাতে আটক
🫢🤭🤭Posted by Md Nurol Kabir on Friday 30 August 2024
कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह के वीडियो अपलोड किए हैं जिसमें उन्हें टिकटॉक पर एक क्रिएटर कोहिनूर के रूप में पहचाना गया. (1, 2, 3, 4)
बांग्लादेश के एक स्थानीय न्यूज़ आउटलेट डिजिटल बांग्ला टीवी द्वारा 29 अगस्त को अपलोड किए गए एक वीडियो कंपाइलेशन में उसे “टिकटॉकर कोहिनूर” के रूप में पहचाना गया है जिसे बार-बार ठगी करने के लिए पकड़ा गया है.
টিকটকার সুন্দরী কোহিনুর চুরি কারার সময় আবারো ধ’রা….
Posted by Digital Bangla Tv – DBTV on Thursday 29 August 2024
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि बांग्लादेश में चोरी के आरोप या शक में एक महिला की पिटाई का ये वीडियो इस झूठे दावे के साथ वायरल है कि इस्लामवादी एक हिंदू महिला को हिजाब पहनने के लिए मजबूर कर रहे थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.