25 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी हफ्ता काफ़ी नाटकीय रहा. विपक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बी आर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, वहीं भाजपा नेताओं ने गुरुवार को इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर नाराजगी जताई और संसद के बाहर कथित रूप से धक्का-मुक्की की. इस घटना में कुछ सांसद घायल भी हो गए.
गुरुवार को NDA और विपक्ष दोनों के विरोध प्रदर्शन और संसद भवन के बाहर हुई अराजकता के दौरान, दोनों पक्षों ने आरोप लगाया कि उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और वो घायल हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि उनके घुटने में चोट लगी है और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को लेटर लिखकर मामले की जांच करने को कहा. इस बीच, भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत भी घायल हो गए और सिर में चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस संदर्भ में लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो पत्रकारों को जवाब दे रहे हैं. वीडियो में राहुल गांधी ये कहते हैं, “देखिए, हां किया है, किया है, मगर ठीक है… धक्का-मुक्की से हमने कुछ होता नहीं है.. मगर…”
अनुराग ठाकुर ने इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया है: “राहुल गांधी ख़ुद मान रहे हैं कि उन्होंने धक्कामुक्की की है, और बड़ी बेशर्मी से कह रहे हैं कि धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता. इनके धक्के से एक वरिष्ठ सांसद का सर फट गया, दो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं और राहुल जी कह रहे धक्के से कुछ नहीं होता. अहंकार, अत्याचार और तानाशाही गांधी परिवार के रगों में दौड़ती है…शर्मनाक.” (आर्काइव)
राहुल गांधी ख़ुद मान रहे हैं कि उन्होंने धक्कामुक्की की है, और बड़ी बेशर्मी से कह रहे हैं कि धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता।
इनके धक्के से एक वरिष्ठ सांसद का सर फट गया, दो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं और राहुल जी कह रहे धक्के से कुछ नहीं होता।
अहंकार, अत्याचार और तानाशाही गांधी… pic.twitter.com/MSD8UZey55
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 19, 2024
पार्टी के सूचना प्रौद्योगिकी सेल के प्रभारी और भाजपा नेता, अमित मालवीय ने भी X पर ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि “विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कैमरे पर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी पर हमला करने की बात स्वीकार की…” (आर्काइव)
Leader of Opposition Rahul Gandhi admits on camera to having assaulted BJP MP Pratap Sarangi, leaving him grievously injured. This calls for criminal charges against him. There is overwhelming evidence, video footage and his own admission to convict Rahul Gandhi. The law must… pic.twitter.com/WSxCDD23Pz
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 19, 2024
बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी X पर यही पोस्ट करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों के साथ मारपीट की बात स्वीकार की है. (आर्काइव)
After admitting to manhandling, Shri Rahul Gandhi shamelessly dismisses his aggressive behaviour by saying, “Nothing happens with a push.”
It’s shameful that he downplays an incident that has caused a head injury to a senior MP and two MPs being hospitalized, all due to his… pic.twitter.com/mmtN0ly8Hs
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) December 19, 2024
ये वीडियो और इस दावे को (कि राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों पर हमला करने की बात “स्वीकार” की है) भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (@Shehzad_Ind), पार्टी के गुजरात मीडिया सह-प्रमुख जुबिन अशरा (@zubinashara) के साथ-साथ भाजपा के असम X हैंडल (@BJP4Assam) ने भी आगे बढ़ाया है. (आर्काइव लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3).
खुद को हिंदू अधिकार कार्यकर्ता बताने वाले और नियमित तौर पर सांप्रदायिक प्रचार और ग़लत सूचना शेयर करने वाले X यूज़र मिस्टर सिन्हा (@MrSinha_) ने भी यही दावा किया. (आर्काइव)
बताने की ज़रूरत नहीं है कि बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी द्वारा दावा किए जाने के बाद राहुल गांधी का वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. प्रताप सारंगी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया था जो उनके ऊपर गिर गया जिससे वे नीचे गिर गए. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा, “मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो फिर मेरे ऊपर गिर गया…”
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि बीजेपी नेताओं ने जो वीडियो शेयर किया है वो दरअसल ANI द्वारा शेयर किए गए संसद परिसर में मीडिया से बात कर रहे राहुल गांधी के एक लंबे वीडियो से क्लिप किया गया है. (आर्काइव)
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “This might be on your camera. I was trying to go inside through the Parliament entrance, BJP MPs were trying to stop me, push me and threaten me. So this happened…Yes, this has happened (Mallikarjun Kharge being pushed). But we do not… https://t.co/q1RSr2BWqu pic.twitter.com/ZKDWbIY6D6
— ANI (@ANI) December 19, 2024
ANI द्वारा शेयर किया गया वीडियो ध्यान से सुनने पर, हमने नोटिस किया कि राहुल गांधी पत्रकारों को जवाब दे रहे थे, जो उनसे पूछ रहे थे कि हाथापाई के दौरान क्या हुआ था. जब एक पत्रकार ने उनसे खास तौर पर पूछा कि “खड़गे जी के साथ धक्का-मुक्की हुई है?”, तो राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा “…हां किया है, किया है, मगर ठीक है… धक्का-मुक्की से हमें कुछ नहीं होता…”
आगे, प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (PTI) द्वारा रिकॉर्ड की गई उसी बातचीत की क्लिप है जिसे ऑल्ट न्यूज़ ने स्लो मोशन में प्ले किया है जिसमें बातचीत साफ सुनाई देती है.
गौरतलब है कि X पर ANI की पोस्ट और उसी वीडियो के साथ इसकी लंबी रिपोर्ट (नीचे स्क्रीनशॉट) में भी साफ तौर से बताया गया है कि राहुल गांधी की प्रतिक्रिया खड़गे को धक्का दिए जाने के सवाल पर थी. इसमें किसी को धक्का दिए जाने की बात स्वीकार करने का कोई संदर्भ ही नहीं है.
कुल मिलाकर, भाजपा नेताओं द्वारा किया गया ये दावा झूठा और भ्रामक है कि राहुल गांधी ने भाजपा नेताओं को धक्का देने की बात स्वीकार की. इस दावे का समर्थन करते हुए उन्होंने जो वीडियो शेयर किया वो संदर्भ से अलग है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी असल में मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिए जाने के बारे में एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.