इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हैं जिसमें एक महिला और युवक, कुछ युवतियों को एक घर की बंद आलमारी से निकाल कर बचा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया यूज़र्स इस मेसेज में के साथ ये वीडियो शेयर कर रहे हैं: “भोली भाली हिंदू लड़कियों का अपहरण किया जा रहा है ताकि उन्हें मार कर, उनके शरीर के अंगों को बेचा जा सके”. ये क्लिप ऐसे ही सांप्रदायिक दावों के साथ शेयर की जा रही है.
ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर (+91 76000 11160) पर इस वीडियो के फैक्ट-चेक की रिक्वेस्ट्स भी मिली हैं.
बीजेपी समर्थक फ़ेसबुक यूज़र ‘Karkalpahad Bjp Narendar‘ ने ये वीडियो एक तेलुगु कैप्शन के साथ शेयर किया जिसका ट्रांसलेट है, “लव जिहाद….वो निर्दोष हिंदू लड़कियों को लूट कर उनका अपहरण कर रहे हैं, सावधान रहें. वो हत्या करके और उनके शरीर के अंगों को बेचकर 70 से 90 लाख कमा रहे हैं, सावधान रहें.” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
లవ్ జీహాద్….. తో అమాయక హిందూ ఆడపిల్లలను లోబరుచుకుని కిడ్నాప్ చేస్తున్నారు జాగ్రత్త. చంపేసి శరీరం అవయాలు అమ్ముకొని 70 నుంచి 90 లక్షలు సంపాదించుతున్నారు జాగ్రత్త
Karkalpahad Bjp Narendar यांनी वर पोस्ट केले शनिवार, १४ डिसेंबर, २०२४
फ़ेसबुक यूज़र ‘Krishnaveni Modi KA Parivar‘ ने भी ऐसे ही दावों के साथ ये वीडियो पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)
లవ్ జీహాద్….. తో అమాయక హిందూ ఆడపిల్లలను లోబరుచుకుని కిడ్నాప్ చేస్తున్నారు జాగ్రత్త. చంపేసి శరీరం అవయాలు అమ్ముకొని 70 నుంచి 90 లక్షలు సంపాదించుతున్నారు జాగ్రత్త
Krishnaveni Modi KA Parivar यांनी वर पोस्ट केले शनिवार, १४ डिसेंबर, २०२४
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वायरल वीडियो में 6 सेकंड बाद एक डिस्क्लेमर दिखता है. इसमें साफ तौर पर लिखा है कि इस वीडियो का कंटेंट केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया हैं.
इसे ध्यान में रखते हुए, ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें नवीन जांगड़ा नाम का यूट्यूब चैनल मिला जिस पर वायरल वीडियो 12 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था. इस यूट्यूब वीडियो में भी यही डिस्क्लेमर दिखता है.(आर्काइव लिंक)
आगे, नवीन जांगड़ा का यूट्यूब चैनल खंगालने पर हमें और भी ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियोज़ मिलें. इनमें से कुछ वीडियोज़ में खुद नवीन जांगड़ा ने भी अभिनय किया है. साथ ही चैनल के डिस्क्रिप्शन में भी साफ बताया गया है कि ये केवल मनोरंजन के लिए स्क्रिप्टेड वीडियोज़ बनाते हैं.
डिस्क्रिप्शन में ही हमें नवीन जांगड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी मिला जिसमें वो ख़ुद को वीडियो क्रिएटर बता रहे हैं. उन्होंने कुछ बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ वाली तस्वीरें भी शेयर की है.
View this post on Instagram
कुल मिलाकर, वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है. इसे असली घटना बता कर कई यूज़र्स झूठे सांप्रदायिक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ऑल्ट न्यूज़ ने पहले भी इसी तरह के कई वायरल स्क्रिप्टेड वीडियो को लेकर फ़ैक्ट-चेक किये हैं जिन्हें सच बता कर, झूठे व सांप्रदायिक दावों के शेयर किया गया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.