फ़ेसबुक और ट्विटर पर भारी संख्या में इकट्ठा हुई भीड़ की कुछ तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल में बिहार में हुई रैली की बताकर वायरल हैं. ये तस्वीरें एक कॉमन मेसेज के साथ शेयर की जा रही हैं – “10 दिन से तेजस्वी की रैली देख कर “लहर-लहर” चिल्लाने बाले आज मोदी जी की रैली देख कर “शोसल डिस्टैसिंग” का रोना रो रहा है,,,” फ़ेसबुक यूज़र अनामिका मिश्रा ने ये तस्वीरें हाल की रैली की बताकर पोस्ट की. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
10 दिन से तेजस्वी की रैली देख कर “लहर-लहर” चिल्लाने बाले आज मोदी जी की रैली देख कर “शोसल डिस्टैसिंग” का रोना रो रहा है,,,😂
#बिहारPosted by अनामिका मिश्रा on Friday, 23 October 2020
फ़ेसबुक पेज ‘संजय मिश्रा बीजेपी’ ने ये तस्वीरें इसी दावे के साथ पोस्ट की हैं. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
10 दिन से तेजस्वी की रैली देख कर “लहर-लहर” चिल्लाने बाले आज मोदी जी की रैली देख कर “शोसल डिस्टैसिंग” का रोना रो रहा है।🤣
#बिहारPosted by Sanjay Mishra BJP on Friday, 23 October 2020
ट्विटर हैन्डल ‘@Nationfirst0012’ ने वायरल तस्वीर ट्वीट की है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनावों के चलते प्रधानमंत्री मोदी बिहार में कुल 12 रैलियां संबोधित करेंगें. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर से शुरू होगा. इन चुनावों के मद्देनज़र सभी राजनितिक दल ज़ोरों शोरों से चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं. 23 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के सासाराम में अपनी पहली रैली संबोधित की थी. सासाराम में हुई ये रैली इसलिए भी चर्चा का कारण बनी हुई है क्योंकि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की बात सामने आई है.
फ़ैक्ट-चेक
तीनों तस्वीरों को अगर ध्यान से देखें तो ये मालूम चलता है कि ये तीनों तस्वीरें एक ही जैसी हैं. इसके अलावा, वायरल हो रही तस्वीरों में एक भी व्यक्ति मास्क पहना हुआ नहीं दिख रहा है. गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वायरल तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर 3 मार्च 2019 को शेयर की हुई मिली. वेबसाइट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने पटना के गांधी मैदान में NDA की रैली को संबोधित किया था. ये तस्वीरें उसी रैली की हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
देश में साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां और चुनाव प्रचार के कार्यक्रम किये थे. इस चुनाव प्रचार के वक़्त प्रधानमंत्री मोदी ने 3 मार्च 2019 को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में एक संकल्प रैली को संबोधित किया था.
बता दें कि 23 अक्टूबर 2020 को बिहार के सासाराम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस रैली को संबोधित किया था, उस रैली की जगह और वायरल तस्वीरों में दिखने वाली जगह में काफ़ी अंतर है. सासाराम में हुई रैली की जगह पर छत लगी हुई है. ये आप खुद 23 अक्टूबर की आज तक की वीडियो रिपोर्ट में देख सकते हैं.
तो इस तरह, ये साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सासाराम में आयोजित हुई रैली की बताकर जो तस्वीरें शेयर की गयीं वो असल में पिछले साल यानी 2019 की हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.