“AAP नेता केजरीवाल इतने बौखलाये हुये है कि झा** को वोट देने की अपील कर रहे है !” 9 मार्च को भाजपा विधायक विजेंदर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान पोस्टर की एक तस्वीर इस सुझाव के साथ ट्वीट की कि केजरीवाल इस कदर बौखलाए हुए हैं कि उन्होंने पोस्टर में शर्मनाक भूल तक कर डाली। साथ में दिए गए पोस्टर में एक अभद्र शब्द था जिसे गुप्ता ने अपने ट्वीट में घेर कर दिखलाया था।
AAP नेता केजरीवाल इतने बौखलाये हुये है कि झाटू को वोट देने की अपील कर रहे है ! pic.twitter.com/QcQ4ao7Llc
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) March 9, 2019
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल को उसी शब्द से संबोधित करते तथा यह पूछते हुए कि क्या कोई इसका मतलब जनता है, वही तस्वीर ट्वीट की।
एक बात बिलकुल ठीक कही @ArvindKejriwal जी आप झाटू ही हो ।
वो अलग बात है वोट नहीं मिलेगा आपको ।वैसे मित्रों आप सब लोगों को झाटू का मतलब पता है ना ? केजरीवाल जी आपको भी ?? pic.twitter.com/WcIec1co30
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) March 9, 2019
यह तस्वीर कम से कम 5 मार्च से प्रसारित हो रही है और अब ट्विटर पर वायरल हो गई है। कुछ दूसरे लोगों ने, सामने आई पोस्टर में वर्तनी की भूल के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उसी प्रकार मजाक उड़ाते हुए, इस तस्वीर को फेसबुक पर भी शेयर किया है।
फोटोशॉप की हुई तस्वीर
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर फोटोशॉप की हुई है। एक सोशल मीडिया यूजर ने 5 मार्च को @squintneon के ट्वीट को कोट करते हुए ट्वीट किया, जिसमें मूल पोस्टर को व्यंग्यपूर्वक यह कहते हुए पोस्ट किया गया था, “उन्होंने *** की गलत वर्तनी कर दी”।
Sir… your plan is to defeat only & only Modi so its shouldn’t matter who defeats it. you or congress
Requesting you not to contest elections in Delhi so that anti BJP Vote won’t split. pic.twitter.com/b6CMlKtgUo
— Comrade Squinty (@squintneon) March 5, 2019
मूल पोस्टर में “झाड़ू” लिखा था। झाड़ू, आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न है। नीचे दिए गए दो तस्वीरों के कोलाज में, फोटोशॉप किए हुए पोस्टर और उसी पृष्ठभूमि वाले मूल पोस्टर में अंतर साफ देखा जा सकता है।
ट्विटर यूजर ने विजेंदर गुप्ता के उस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए– उस तस्वीर के ज़ूम संस्करण के साथ जिसमें यह स्पष्ट होता है कि जो तस्वीर उन्होंने पोस्ट की थी वह फोटोशॉप थी
Gupta uncle, aapne yeh photoshop khud kiya hai ya kisi BJP IT Cell ke worker ko kaam diya tha?
Matlab Jhuth failane mein bhi ek number ke kaamchor ho aap log 😂 pic.twitter.com/E5P7rhtIQW
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) March 9, 2019
जब चुनाव इतने करीब हैं, विरोधियों को निशाना बनाने के लिए फोटोशॉप की हुई तस्वीरें और छेड़छाड़ किए वीडियो को प्रसारित किए जाने में तेज बढ़ोतरी असामान्य नहीं है। इस मामले में, भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल का मज़ाक उड़ाने के लिए आप के चुनाव अभियान पोस्टर में अभद्र शब्द जोड़कर फोटोशॉप की हुई तस्वीर ट्वीट की।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.