सोशल मीडिया यूज़र्स मनोज तिवारी का एक कथित बयान शेयर कर रहे हैं. भाजपा सांसद मनोज तिवारी की तस्वीर के साथ कैप्शन है, “मोदी जी की सरकार नहीं होती तो पेट्रोल का दाम आज 200 रुपये होता : मनोज तिवारी, बीजेपी नेता.” बता दें कि हाल ही में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी हुई है और देश के कुछ क्षेत्रों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक भी पहुंच गयी. पूरे देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना जारी है.
नीचे लगे फ़ेसबुक पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक 360 से ज़्यादा लोग शेयर कर चुके हैं और 3,000 से ज़्यादा लोगों ने रीऐक्ट भी किया.
फ़ेसबुक पर दर्जनों लोगों ने ये दावा शेयर किया है. एक ट्विटर यूज़र ने भी इस कथित बयान को सच मानते हुए शेयर किया.
सटायर को मान लिया सच
हमने ट्विटर पर जैसे ही वायरल टेक्स्ट सर्च किया, एक ट्विटर हैंडल ‘दैनिक खासकर’ का ट्वीट सबसे पहले सामने आया. इस हैंडल के बायो में लिखा है, “100% फ़ेक न्यूज़. पैरोडी. ट्वीट्स आर ऑनली फ़ॉर फ़न.” यानी साफ़ है कि हैंडल मज़ाकिया और व्यंग्यात्मक पोस्ट करता है. ये ट्वीट सबसे पहले इसी हैंडल ने 17 फ़रवरी को सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर किया था. लोगों ने इसे सच मानते हुए इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया. मनोज तिवारी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
मोदी जी की सरकार नहीं होती तो पेट्रोल का दाम आज 200 रुपये होता : मनोज तिवारी, बीजेपी नेता pic.twitter.com/rjPTq3goIX
— Dainik Khaskar (@DainikKhaskar) February 17, 2021
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने पेट्रोल की कीमतों को लेकर हाल में कोई भी बयान नहीं दिया. उनका वायरल तथाकथित बयान फ़र्ज़ी है जिसे एक पैरोडी ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया था.
पतंजलि ने कहा कि WHO ने कोरोनिल को दे दी मंज़ूरी, मीडिया ने बगैर जांचे ख़बर चलाई |
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.