कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मथुरा में किसान पंचायत में भाषण दे रही थीं. भाषण के दौरान लोग अचानक कांग्रेस शासित राजस्थान की एक कथित रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नारे लगाने लगे. प्रियंका गांधी को भाषण बीच में ही रोकना पड़ा. नाबालिग के माता-पिता ने आरोप लगाया कि यूपी बॉर्डर के नज़दीक स्थित भरतपुर में उनकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है. उनके साथ कुछ प्रदर्शनकारी मौजूद थे जो ‘बेटी को न्याय दो’ का नारा लगा रहे थे. लोगों ने आरोपी के परिवार द्वारा पीड़िता के घरवालों को धमकी देने के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से पीड़िता के परिजन उसके न्याय के लिए लड़ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. गौर करें कि वीडियो में विरोध करता दिख रहा एक शख्स वही है जो हाथरस में एक दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और हत्या के बाद भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद को धमकी दे रहा था. हाथरस मामले में कथित उच्च जाति के लोग आरोपियों का बचाव करते नज़र आये थे.
रिपब्लिक भारत ने ‘सोर्सेज़’ का हवाला देते हुए रिपोर्ट किया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया और प्रियंका गांधी रेप पीड़िता की न्याय की गुहार सुने बिना वहां से चली गयीं.
चैनल ने ये रिपोर्ट ट्वीट भी की थी. बाद में ट्वीट और रिपोर्ट दोनों डिलीट कर दिए गए.
रिपब्लिक ने बिना कोई सफ़ाई दिए रिपोर्ट की डिलीट
कई मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट किया कि प्रियंका गांधी भाषण बीच में रोककर प्रदर्शनकारियों की शिकायत सुनने स्टेज से नीचे उतरी थीं.
#WATCH | A group of people raised slogans during Congress leader Priyanka Gandhi Vadra’s address at a farmers’ rally in Mathura, seeking her intervention in a rape case in Bharatpur, Rajasthan. She got down from the stage & listened to the grievances of the demonstrators. pic.twitter.com/FTfVlC8kUZ
— ANI UP (@ANINewsUP) February 23, 2021
NDTV के पत्रकार सौरभ शुक्ला ने रिपब्लिक के ट्वीट को कोट-ट्वीट करते हुए वहां जो हुआ, बताया.
ये ग़लत ख़बर है.. क्या हुआ : प्रियंका गांधी स्टेज से उतरीं , पीड़िता को अपने साथ ले गईं , उसकी पूरी बात सुनी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात भी की .. https://t.co/yn7rLZPDzc
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) February 23, 2021
कई अन्य पत्रकारों ने भी यही रिपोर्ट किया.
BREAKING: The girl from Rajasthan who reached out to Priyanka Gandhi seeking justice was given immediate attention by her.
She stopped her speech midway to meet her, took her away, dialled CM Ashok Gehlot and directed him to ensure speedy justice for her. Gehlot assured of it. pic.twitter.com/cntntncFx5
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) February 23, 2021
यूपी कांग्रेस ने भी ट्वीट करते हुए बताया कि प्रियंका गांधी ने कथित रेप पीड़िता की बात सुनी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फ़ोन पर बात कर ऐक्शन लेने को कहा. पार्टी ने ये भी बताया कि पुलिस ने नाबालिग लड़की को गिरफ़्तार नहीं किया है.
..@Republic_Bharat ये आप एकदम झूठी खबर फैला रहे हैं। प्रियंका गांधी जी ने भाषण रोककर पीड़िता की बात सुनी। उसको साथ लेकर अलग से बात की एवं राजस्थान में सीएम से बात कर एक्शन लेने को कहा।@mathurapolice ने लड़की को अरेस्ट नहीं किया।
ये ट्वीट डिलीट करिए वरना लीगल कार्यवाही की जायगी। https://t.co/Be7NBntXFV
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 23, 2021
रिपब्लिक भारत ने इसके बाद ही ट्वीट और रिपोर्ट डिलीट की. इससे जुड़ा एक अन्य ट्वीट अभी भी रिपब्लिक की टाइमलाइन में देखा जा सकता है. हालांकि इस ट्वीट से लगा लिंक टैप करने पर चैनल का होमपेज खुल जाता है.
राजस्थान: प्रियंका गांधी ने सभा में इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे रेप पीड़िता के परिवार को किया अनसुना, पुलिस ने किया गिरफ्तारhttps://t.co/z5Gul4pGfD
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) February 23, 2021
चैनल ने इसके बाद दूसरा आर्टिकल लिखा जिसमें कहा गया है, “राजस्थान: प्रियंका गांधी ने सभा में इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे रेप पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, सीएम से बात कर एक्शन लेने को कहा.”
राजस्थान: प्रियंका गांधी ने सभा में इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे रेप पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, सीएम से बात कर एक्शन लेने को कहाhttps://t.co/oMan1MOzUr
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) February 23, 2021
इस नए आर्टिकल की हेडिंग और कॉन्टेंट में पिछली रिपोर्ट में ग़लत जानकारी पर बिना कोई अपडेट दिए बदलाव कर दिया गया.
पतंजलि ने कहा कि WHO ने कोरोनिल को दे दी मंज़ूरी, मीडिया ने बगैर जांचे ख़बर चलाई
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.