“राहुल गांधी और चाईना: लत, जुनून या कुछ और?” (अनुवाद) ये 31 अगस्त 2018 को भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर अकाउन्ट से पोस्ट किए गए उस वीडियो का शीर्षक है जिसमें राहुल गांधी चीन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते नज़र आ रहे हैं।
दरअसल, ट्विटर पर डाले गए इस वीडियो की शुरुआत में एक न्यूज़ एंकर द्वारा, राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ये बताया जा रहा है कि “राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा औऱ प्रियंका गांधी ने चीन के राजदूतों से मुलाकात की थी, जिसे झुठा ठहराते हुए राहुल गांधी ने इसे “चाईनीज फूड फेस्टिवल” के दौरान हुए मुलाकात बताया था और अब 6 महीने के बाद राहुल गांधी के चाइना के साम्यवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात पर बीजेपी राहुल गांधी से ये सवाल कर रही है कि क्या राहुल गांधी के पास विदेश मंत्रालय है? और तस्वीरो में आनंद शर्मा भी नज़र आ रहे हैं।”
Rahul Gandhi and China : Addiction, obsession or something else? pic.twitter.com/tXDe2i8Ch2
— BJP (@BJP4India) August 31, 2018
वीडियो में नज़र आ ऱही पहली तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा औऱ प्रियंका गांधी को चीन के राजदूतों के साथ तस्वीर खिंचवाते देखा जा सकता है।
बहरहाल, 2017 में इसी तस्वीर को राहुल गांधी की आलोचना के लिए इस्तेमाल करते हुए ये कहा गया था कि, राहुल गांधी, गुपचुप तरीके से चीन के राजदुत से उस समय मुलाकात की जब चाइना और डोकलाम विवाद को लेकर देश ,तनाव के माहौल में बंधा था।
तस्वीर के पीछे की सच्चाई
तस्वीर को लेकर, जुलाई 2017 में ऑल्ट न्यूज़ ने एक रिपोर्ट में ये बताया था कि इसी तस्वीर को रिपब्लिक टीवी और टाईम्स नाउ ने कांग्रेस प्रमुख पर निशाना साधने हुए इस्तेमाल किया था और दावा किया था कि यह तस्वीर कोई अनिर्दिष्ट समय की है और इसकी पुष्टि नही की गई है।
हालांकी जब इस चर्चित तस्वीर की सच्चाई को खंगाला गया तो ये बात निलकर सामने आई कि दोनों ही तस्वीरें चाइना एम्बसी (दूतावास) वेबसाइट पर 21 अप्रैल 2017 से मौजूद हैं।
जिसके बाद ये बात सच साबित हो गई कि ये तस्वीर राहुल गांधी, रार्बट वाडरा औऱ प्रियंका गांधी द्वारा चीन में हुए “चाईनीज फूड फेस्टिवल” की है। इसके अलावा चाईनीज एम्बसी (दूतावास) वेबसाइट से ही एक और तस्वीर मीली है जिसमें बीजेपी और जेडीयू के तमान बड़े नेता, जैसे यूनियन मिनिस्टर- सुरेश प्रभू, सीताराम येचुरी, के.सी त्यागी उसी “चाईनीज फूड फेस्टिवल” में शिरकत करते नज़र आ रहे हैं।
इसके बावजूद भी आज इसी एक तस्वीर को लेकर विपक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राहुल गांधी से चीन के राजदूतों से खास रिश्ते का आरोप भी लगा डाला है वो भी ऐसे समय में जब राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हैं। खैर, ये तो कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं है क्योंकी आज के समय में सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार–प्रसार की होड़ में ऐसा दावा तो आम बात हो गई है।
अनुवाद: संजीत भारती के सौजन्य से
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.