नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के विरोध-प्रदर्शनों के संदर्भ में एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं को पीटते हुए देखा जा सकता है। महिलाओं में से एक ने बुर्का पहना है।
अगर #मिडिया नही दिखायगा तो हमे ही पुरे #भारत को यह दिखाना होगा ।
VIRAL करो बजरडीहा वाराणसी pic.twitter.com/uff85Acd1m— Md Saqib Raza (@mdsaqibrazaaem) December 27, 2019
एक ट्विटर यूज़र ने यह क्लिप इस कैप्शन के साथ ट्वीट की है – “अगर मिडिया नही दिखायगा तो हमे ही पुरे भारत को यह दिखाना होगा । VIRAL करो बजरडीहा वाराणसी”।
एक अन्य उपयोगकर्ता ने समान कैप्शन के साथ यही वीडियो ट्वीट किया है। इस ट्वीट के आर्काइव संस्करण को यहां देखा जा सकता है।
इस कैप्शन का सुझाव है कि यह वीडियो वाराणसी में CAA-विरोध प्रदर्शनों का है, जहां बजरडीहा में बल प्रयोग करके पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा था।
तथ्य-जांच
वीडियो को करीब से देखने पर पता चलता है कि पुलिसकर्मी अपनी वर्दी पर पाकिस्तानी झंडे का बैज लगाए हैं।
इस वीडियो के एक फ्रेम को Yandex पर रिवर्स सर्च करने से हमें पाकिस्तानी उपयोगकर्ताओं के कई ट्वीट मिले, जिनमें यही वीडियो था। वीडियो को ऑनलाइन साझा करने के सबसे पहले उदाहरण हमें 26 जून, 2019 का एक ट्वीट मिला।
یہ تو واقعی نیا پاکستان بن رہا ھے😡 pic.twitter.com/hIBoTFSJT2
— T̤a̤l̤h̤a̤ G̤h̤o̤ṳr̤i̤ (@TalhaGhouri786) June 26, 2019
पहले भी यह वीडियो ‘कश्मीर’ के रूप में वायरल
यही वीडियो सितंबर में इस दावे के साथ वायरल किया गया था कि भारतीय सेना द्वारा कश्मीरी महिलाओं के साथ मारपीट की गई। एक उपयोगकर्ता, शमीम हुसैन के फेसबुक अकाउंट से साझा की गई इस क्लिप को करीब 41,000 शेयर किया गया था।
#Kashmir_Muslim_Woman_Tourture_By_Indian_Army ||😥
#Kashmir_Muslim_Are_Helpless_in_Current_Word ||
#Free_Kashmir
#Save_Muslim☪Posted by Shamim Hossain on Saturday, September 7, 2019
AFP ने तब इस वीडियो की पड़ताल की थी और अपनी रिपोर्ट में 27 जून के एक यूट्यूब वीडियो अपलोड किया था, जिसमें बताया गया था, “#मुल्तान में पंजाब पुलिस ने महिलाओं को पीटा – पुलिस ने महिलाओं को अदालत में पीटा।” (अनुवाद)
महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों का एक पुराना वीडियो, इस झूठे दावे के साथ प्रसारित किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने महिलाओं की पिटाई की।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.