सोशल मीडिया पर डेढ़ मिनट का एक सीसीटीवी फ़ुटेज शेयर हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि किसी ऑफ़िस में अचानक से कुछ लोग दाखिल हुए और वहां मौजूद लोगों को पीटना शुरू कर दिया. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में भाजपा के एक विधायक को लोगों ने पीट दिया. फ़ेसबुक पर सुखदेव सिंह चक नाम के एक पेज ने 3 अगस्त की सुबह 9 बजे ये वीडियो इस दावे से पोस्ट किया. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इसे 700 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
हरियाणा में BJP MLA की धुलाई, अब भक्तों की बारी हो सकती है धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता आ रही है..👇👇
Posted by Sukhdev Singh Chak on Monday, 3 August 2020
मेहुल कुमार NSUI नाम के एक यूज़र ने भी ये वीडियो शेयर किया और लिखा, “हरियाणा के BJP विधायक की धुलाई का यह वीडियो देखें । पब्लिक इन चोरो को जान गई है।”
ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल ऐप पर भी इस वीडियो की सच्चाई का पता करने के लिए रिक्वेस्ट मिली हैं.
फ़ैक्ट-चेक
इस वीडियो के एक फ़्रेम का रिर्वस इमेज सर्च करने से हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. जिसमें बताया गया है कि हरियाणा के करनाल में SDO ऑफ़िस में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. पंजाब केसरी हरियाणा की 21 जुलाई, 2020 की एक वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, “सीएम सिटी करनाल के गग्सिना गांव में बिजली कि लाइन दल रही है जो किसी के खेतों के अंदर से होकर जा रही थी. इस बात को लेकर गांव के कुछ लोग बिजली विभाग के दफ़्तर पहुंचे और एसडीओ से शिकायत की. एसडीओ ने ठेकेदार को फ़ोन कर कहा कि बिजली की लाइन गलत जा रही है इसे वहां से हटाया जाये. इस बारे में बात हो ही रही होती है इतने में एसडीओ ऑफ़िस में उसी गांव के 5-6 लोग घुसते हैं और शिकायत लेकर आए लोगों को पीटना शुरू कर देते हैं.”
इस वीडियो में पीड़ित पक्ष का बयान भी लिया गया है और बताया गया है कि इस मामले में 3 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
22 जुलाई की इंडिया टीवी की रिपोर्ट में पुलिस का बयान है. पुलिस अधिकारी बताते हैं कि 5 लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की गयी है, जिसमें 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. दो लोगों की अभी भी तफ़्तीश की जा रही है कि वो इस विवाद में शामिल थे या नहीं. अधिकारी ने आपसी रंजिश का मामला बताया.
इस तरह लगभग 2 हफ़्ते पुराना वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी विधायक को लोगों ने पीट दिया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.