स्केटिंग स्टंट करते एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में उसे कई गाड़ियों के नीचे से गुज़रते हुए देखा जा सकता है. यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये लड़का मुंबई का रहनेवाला जमाल मलिक है. मेरठ से विधायक और सपा नेता रफ़ीक़ अंसारी ने ये वीडियो 3 अगस्त को ट्वीट करते हुए यही दावा किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक वीडियो को 16 हज़ार बार देखा जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
मुम्बई, जमाल मलिक, सिर्फ 7 साल उम्र,, जमाल ने कमाल कर दिया…
वाह बेटा, शाबाश बेटा…🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/VidGISGmF9— Haji Rafiq Ansari 🇮🇳 (@hajirafiqansari) August 2, 2020
‘मीडिया आलोचक’ नाम के एक ट्विटर हैन्डल ने ये वीडियो 31 जुलाई को ट्वीट किया जिसे आर्टिकल लिखे जाने तक 19,200 बार देखा जा चुका है. यूज़र ने दावा किया है कि ये लड़का मुंबई में चाय बेचने का काम करता है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
मुंबई में चाय बेचने वाले जमाल मालिक जिसकी उम्र सिर्फ 6, से 7 साल है और वह एक आंख से विंकर भी है लेकिन उसके जैसा मैंने आज तक इतनी कम उम्र का ख़तरनाक स्टंट नहीं देखा। pic.twitter.com/jLRXKHtRYE
— मीडिया आलोचक (@0785Ha) July 31, 2020
‘वी सपोर्ट अभिसार शर्मा’ फ़ेसबुक पेज ने ये वीडियो इसी दावे से पोस्ट किया है. एक यूज़र ने इस वीडियो को गुजराती मेसेज – “મુંબઈ મેં ચા બેચને વાલે 7 વર્ષ એ જમાલ મલિક ને કમાલ કર દિયા, એક વાર ઉસકા ટેલન્ટ જરૂર દેખીયે” –
के साथ पोस्ट किया है. इन दोनों पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक 1 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
ये वीडियो इसी दावे से ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल है. ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल मोबाइल ऐप पर इस वीडियो की जांच के लिए कुछ रीक्वेस्ट आई हैं.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो में एक गाड़ी पर ‘खीवराज’ लिखा हुआ है. आपको बता दें कि ‘खीवराज मोटर्स’ चेन्नई में आया हुआ है.
साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में फ़िल्म स्लमडॉग मिलेनियर का गीत चल रहा है. इस फ़िल्म में ऐक्टर देव पटेल के किरदार का नाम जमाल मलिक है. इस वायरल वीडियो में स्लमडॉग मिलेनियर की आवाज़ डाली गयी है जिसमें एक मौके पर अनिल कपूर कहते हैं “मुंबई से चायवाला. जमाल मलिक!” ज़्यादातर लोगों ने इसी आवाज़ को सुनकर ये दावा कर दिया कि वीडियो में दिखाई दे रहा ये लड़का ही जमाल मलिक है और वो मुंबई में चाय बेचने का काम करता है.
यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च करने से 12 अप्रैल 2014 को अपलोड किया गया ये वीडियो मिला. इस वीडियो में स्टंट करने वाले लड़के का नाम हेनरी बताया है. नीचे अपलोड किये गए वीडियो में वायरल वीडियो के दृश्य आप 1 मिनट 42 सेकंड से देख सकते हैं. इस चैनल ने स्केटिंग स्टंट का एक बड़ा वीडियो भी अपलोड किया है.
आगे हेनरी के बारे में सर्च करने पर ‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स वेबसाइट पर हेनरी के इस रिकॉर्ड और स्टंट के बारे में और जानकारी मिली. हेनरी ने 10 अप्रैल 2014 को चेन्नई के सविता इंजीनियरिंग कॉलेज में ये स्टंट किया था. वेबसाइट के मुताबिक, हेनरी ने 45 रेनॉल्ट निसार गाड़ियों के नीचे से स्केटिंग करते हुए 102 मीटर की दूरी तय की था. हेनरी ने ये स्टंट 27.4 सेकंड में पूरा किया था. वेबसाइट के मुताबिक, हेनरी तमिलनाडु का रहनेवाला है.
रिकॉर्ड होल्डर्स रिपब्लिक की वेबसाइट पर ‘Longest Distance Covered in Limbo’ केटेगरी में हेनरी का नाम दर्ज है. इसके अलावा, ‘एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ में भी हेनरी के स्टंट के बारे में बताया गया है.
इस तरह 2014 में तमिलनाडु के एक बच्चे के स्केटिंग स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया में हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये लड़का मुंबई का है और चाय बेचने का काम करता था. जबकि हमने अपनी जांच में ये पाया कि लड़का तमिलनाडु का है और ये वीडियो 6 साल पुराना है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.