28 अगस्त को हरियाणा के करनाल ज़िले में किसान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया था. इस दौरान, एक किसान की मौत भी हो गई थी. इस लाठीचार्ज की तस्वीरें शेयर करते हुए यूज़र्स प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं.
इस सब के बीच, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में एक व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट लगी है. उसके सिर पर टांके लगे हुए दिख रहे हैं. दावा है कि ये तस्वीर करनाल में किसान प्रदर्शनकारियों पर हुए हमले की है. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ये तस्वीर इसी दावे के साथ ट्वीट की थी. फ़िलहाल उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया है लेकिन ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न आप यहां पर देख सकते हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने फ़ेसबुक पेज पर ये तस्वीर इसी दावे के साथ पोस्ट की थी.
कांग्रेस ने भी अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से ये तस्वीर करनाल में किसानों पर हुए हमले की बताकर शेयर की थी.
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल चेयरमैन और भयानाक फ़ॉलोविंग वाले जाने-माने शाइर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर की.
यूपी कांग्रेस, तेलंगाना कांग्रेस ने भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ ट्वीट की. फ़ेसबुक पर भी ये तस्वीर ऐसे ही मेसेज के साथ शेयर की जा रही है.
फ़ैक्ट-चेक
ज़ी न्यूज़ के क्राइम एंड इंवेस्टिगेशन डिपार्ट्मेंट के एडिटर जितेंद्र शर्मा ने वायरल तस्वीर के साथ 3 और तस्वीरें ट्वीट कीं. उन्होंने ट्वीट में बताया कि ये तस्वीर करनाल में किसानों पर किये गए लाठीचार्ज से जुड़ी है ही नहीं. उनके अनुसार ये तस्वीर ‘गौ रक्षक’ टिंकू की थी जिसे 24/25 अगस्त की रात में गौ-तस्करों का पीछा करते हुए चोट लगी थी.
किसानों के हक की बात तो ठीक है @ShayarImran लेकिन किसानों के नाम पर फ़र्ज़ी फ़ोटो ठीक नहीं।
ये फ़ोटो टिंकू की है जो गौ रक्षक है और ये चोट 24/25 अगस्त की रात को गौ तस्करों का पीछा करते समय गुरुग्राम में गाड़ी पलटने से लगी थी। https://t.co/P3XJlQSp8R pic.twitter.com/u1HENyYpY5
— Jitender Sharma (@capt_ivane) August 29, 2021
इसके अलावा, हमें 26 अगस्त की एक फ़ेसबुक पोस्ट में भी वायरल तस्वीर शेयर की हुई मिली. पोस्ट के मुताबिक, गुरुग्राम में गौ-तस्करों का पीछा करते हुए कुछ गौ-रक्षक घायल हो गए थे. ये तस्वीरें उसी घटना की बतायी गयीं. गौर करें कि करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज 28 अगस्त को हुआ था. जबकि ये तस्वीर उस घटना से पहले ही शेयर की जा चुकी थी.
की-वर्ड्स सर्च करने पर गुरुग्राम न्यूज़ की 25 अगस्त की वीडियो रिपोर्ट मिली. कैप्शन के मुताबिक, “गुरुग्राम के उल्लावास गांव के पास बीती रात गौ तस्करों का आंतक देखने को मिला जहां उन्होनें पीछा कर रहे गौ रक्षकों की चलती गाड़ी पर गाय फेंक दी. गौ तस्कर फरार हो गए.”
आगे, इस पूरे मामले की असलियत जानने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने गौरक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा से जुड़े वेद नागर से बात की. उन्होंने वायरल तस्वीर देख कर बताया कि ये तस्वीर गुरग्राम में गौ-तस्करों का पीछा करते वक़्त घायल हुए गौरक्षक की है. उन्होंने बताया, “इस लड़के का नाम टिंकू है. ये गौरक्षा दल, गुरुग्राम के महासचिव हैं.”
पूरा मामला समझाते हुए वेद ने कहा, “25 अगस्त की रात गौरक्षकों के पास खबर आयी थी कि कुछ लोग गौ माता को पकड़कर ले जा रहे हैं. इसके चलते गौरक्षकों ने इस मामले पर नज़र रखना शुरू किया. जब उन्होंने गौ-तस्करों की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया तो गौतस्करों ने उनपर हमला कर दिया. इस दौरान, गौरक्षकों की गाड़ी के सामने एक गाय फेंकी गई जिसके कारण उनकी गाड़ी पलट गई. इस घटना में 4 गौरक्षकों में से 3 लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. इस मामले में हमने शिकायत भी दर्ज की है. और पुलिस ने 1 हफ़्ते के अंदर गौ-तस्करों को पकड़ने का वचन दिया है. फ़िलहाल 3 गौरक्षकों का इलाज चल रहा है.”
आज तक ने भी इस तस्वीर के बारे में फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट पब्लिश की है.
कुल मिलाकर, गुरुग्राम में गौ-तस्करों का पीछा करते हुए घायल हुए ‘गौरक्षक’ की तस्वीर करनाल में किसान प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की बताकर शेयर की गई.
पंजशीर घाटी में तालिबान के लड़ाकों के मारे जाने का वीडियो बताकर भारतीय मीडिया ने दिखाये पुराने दृश्य :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.