कई मीडिया चैनलों ने एक वायरल वीडियो पर रिपोर्ट पब्लिश करते हुए बताया कि शादी में दूल्हा गुटखा खाकर पहुंचा था, दुल्हन ने देखा और थप्पड़ जड़ दिए. आज तक ने 35 सेकंड की एक क्लिप को लूप में चलाकर ट्विटर पर 3 मिनट का वीडियो शेयर किया.
गुटखा खाकर पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन ने देखा और जड़ दिए थप्पड़, वीडियो वायरल #ViralVideo #ATVertical pic.twitter.com/R2XfAd4u7j
— AajTak (@aajtak) August 30, 2021
टाइम्स नाउ, TV9 मराठी, तेज़ टीवी, वन इंडिया हिंदी, ऑप इंडिया, ज़ी MP छतीसगढ़, NDTV, APN न्यूज़ हिंदी, न्यूज़18, समायम टीवी, लोकमत इत्यादि कुछ प्रमुख नाम हैं जिन्होंने ये वीडियो पब्लिश करते हुए ये जानकारी दी. रिपोर्ट के में बताया गया है, “दुल्हन ने बिल्कुल सही किया. दरअसल, जैसे ही दुल्हन को पता चलता है कि दूल्हा गुटखा खा रहा है. देखते ही वो आग-बबूला हो जाती है और दूल्हे को थप्पड़ मारकर गुटखा थूककर आने को कहती है.”
सभी मीडिया चैनलों ने एक इन्स्टाग्राम हैंडल को इस वीडियो का क्रेडिट दिया है.
फ़ैक्ट-चेक
असल में ये एक पुराने ‘कॉमेडी वीडियो’ का छोटा सा हिस्सा है. ये वीडियो 4 अप्रैल 2020 को चन्दन मिश्रा नाम के एक वेरिफ़ाइड यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया था. वीडियो में साफ़ तौर पर लिखा दिख रहा है कि ये एक व्यंग्य के तौर पर किया गया नाटक है. 11 मिनट के वीडियो में 7 मिनट 20 सेकंड के बाद का कुछ हिस्सा अब शेयर किया जा रहा है. ये बिहार की एक क्षेत्रीय भाषा मैथिली में बनाया गया नाटक है जिसकी पटकथा पहले ही तय की जा चुकी थी.
इस यूट्यूब चैनल ने ऐसे कई कॉमेडी वीडियोज़ पोस्ट किए हैं जिसे हज़ारों बार देखा गया है. इन सभी वीडियोज़ का मुख्य किरदार रामलाल है जो इस वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे के किरदार में दिख रहा है.
‘रामलाल मैथिली’ नाम का एक फ़ेसबुक पेज भी है. इस पेज से भी ऐसे कई वीडियोज़ पोस्ट किये गए हैं.
यानी, हंसाने के मकसद से बनाए गए एक पुराने वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा इस दावे के साथ वायरल हुआ कि दुल्हन ने शादी के दौरान गुटखा खा रहे दूल्हे को थप्पड़ मारा. अमूमन न्यूज़ चैनलों के सोशल मीडिया हैंडल्स पर दिखने वाले वायरल वीडियोज़ असल जीवन से जुड़े होते हैं जो ख़बर की केटेगरी में आ सकते हैं. मगर ऐसे वीडियो, जिनकी स्क्रिप्ट पहले से ही लिखी गयी हो, ख़बरों की केटेगरी में नहीं माने जायेंगे. ऐसे में न्यूज़ चैनलों द्वारा बगैर वेरीफ़ाई किये किसी स्क्रिप्टेड वीडियो को यूं चला देना, मिस-इन्फ़ॉर्मेशन ही कहलायेगा.
पंजशीर घाटी में तालिबानी आतंकियों के मारे जाने के दावे से मीडिया ने दिखाया पुराना वीडियो
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.