दिल्ली के इंडिया गेट के सामने CAA के खिलाफ जारी प्रदर्शन की एक तस्वीर, जिसमें प्रियंका गांधी भी दिखाई दे रही है, सोशल मीडिया में व्यापक रुप से वायरल है। एक फेसबुक उपयोगकर्ता ने तस्वीर को साझा कर लोगों से तस्वीर को ज़ूम कर और प्लेकार्ड को पढ़ने का अनुरोध किया है।
तस्वीर में गोलाकार निशान वाले प्लेकार्ड में लिखा है कि, “कैब हटाओ इस देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाओं।”
ट्विटर पर कई उपयोगकर्ताओं ने समान दावे से इस तस्वीर को साझा किया है।
तथ्य जांच
गूगल पर कीवर्ड्स ( “Priyanka Gandhi protest”) से सर्च करने पर, ऑल्ट न्यूज़ को नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के खिलाफ जामिया मिल्लिया और अन्य विश्वविद्यालयों में किये गए विरोध प्रदर्शन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की और से विरोध प्रदर्शन में बैठी प्रियंका गांधी की कुछ तस्वीरें मिली। प्रियंका गांधी को इन तस्वीरों में उन्हीं कपड़ो में देखा जा सकता है जो वायरल तस्वीर में भी दिख रहे हैं।
आगे प्रदर्शन की कुछ अन्य तस्वीरें और वीडियो की खोज करने पर हमें एक तस्वीर मिली, जिसमें प्लेकार्ड लिए काले रंग के कपड़ो में एक महिला को गांधी के पीछे बैठे हुए देखा जा सकता है। प्लेकार्ड में लिखा गया है कि, “लाठी-गोली नहीं रोज़गार-रोटी दो।”
नीचे ज़ूम की हुई तस्वीर में सन्देश को साफ तौर पर पढ़ा जा सकता है।
समान एंगल से लेकिन दूसरे समय पर ली गई मूल तस्वीर और वायरल तस्वीर की तुलना को नीचे शामिल किया गया है, जिसमें दोनों तस्वीरों की समानताओं को आप देख सकते हैं।
अंत में, सोशल मीडिया पर पार्टी के सदस्यों के साथ प्रदर्शन में बैठी प्रियंका गांधी की फोटोशॉप तस्वीर, इस झूठे दावे से वायरल है कि प्रदर्शनकारी “CAB” के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है क्योंकि वे इस देश को एक ‘मुस्लिम राष्ट्र’ बनाना चाहते है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.