एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें बात-चीत के दौरान अरविंद केजरीवाल उद्धव ठाकरे को अपने बाप (बालासाहेब ठाकरे) का “नाजायज़” नकली संतान कह रहे हैं. इस वीडियो क्लिप में अरविंद केजरीवाल के नकली कहने से पूर्व नाजायज़ शब्द कह जाने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर मर्यादित शब्दो के उच्चारण को लेकर हिदायतें और टिप्पणियाँ दी जा रही है.

फ़ेसबुक पेज ‘अनऑफ़िशियल: रब्बीश कुमार’ ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “शब्दों की मर्यादा रखिए” (आर्काइव लिंक)

वेरीफ़ाइड x हैन्डल ‘@ocjain4′ ने भी ये वीडियो ऐसे ही क्लैम के साथ शेयर किया.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 24 मई, 2024 को पब्लिश्ड इंडिया टीवी का एक आर्टिकल मिला. इसमें अरविंद केजरीवाल के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के बारे में एक ख़बर दी गई थी.

इस आर्टिकल से मिली जानकारी के बाद हमने की-वर्डस् सर्च किया. इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर अरविंद केजरीवाल के इस वायरल वीडियो वाला इंटरव्यू 24 मई 2024 को उपलोड किया गया था. इस वीडियो का टाइटल है: “Arvind Kejriwal Exclusive Interview: शराब घोटाले से लेकर मालीवाल केस तक…केजरीवाल से सबसे तीखे सवाल”. इस इंटरव्यू में 16 मिनट 42 सेकंड पर केजरीवाल के वायरल वीडियो वाला हिस्सा है. जिसमें वो कहते है: “10 साल देश का प्रधानमंत्री रहने के बाद वो किन चीजों पे वोट मांग रहे हैं? बम्बई जाके कहते हैं शरद पवार भटकती आत्मा है, उद्धव ठाकरे जो है, वो अपने बाप की नाजायज़ नकली संतान है. कल मैंने उनका भाषण सुना, वो कहते हैं अगर इंडिया गठबंधन को वोट दे दिया तो आपकी टूटी छीनकर भाग जाएंगे. ये प्रधानमंत्री के कहने की बातें हैं? वो कहते है कि अगर इनको वोट दे दे तो ये आपके भैंस खोलकर भाग जायेंगे.”

यानी, वायरल वीडियो में अरविंद केजरिवाल ने जो बाते कही उसका संदर्भ शामिल नहीं है. उनका इंटरव्यू देखने पर साफ मालूम होता है कि अरविंद केजरीवाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बारे में कही गई बातों का उल्लेख कर रहें हैं.

ऑल्ट न्यूज़ ने आगे छानबीन जारी रखी. हमें बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर 2024 के लोकसभा चुनाव के समय पीएम मोदी का आंध्र-प्रदेश के राजमपेट में सार्वजनिक बैठक के संबोधन का लाइव स्ट्रीम मिला. इसका प्रसारण 8 मई 2024 को किया गया था. इस वीडियो में 29 मिनट 31 सेकेंड के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए “बालासाहेब के नकली शिवसेना के जो उनके संतान हैं” कहते हैं.

कुल मिलाकर, अरविंद केजरीवाल ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उद्धव ठाकरे को “बालासाहेब व शिवसेना की नकली संतान” की बात दोहराई थी जिसका वीडियो बिना संदर्भ के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.