सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें मनमोहन सिंह के साथ बैठकर राहुल गांधी केक काट रहे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पूर्व पीएम को उनके जन्मदिन पर केक नहीं काटने दिया. BJP के राष्ट्रीय महासचिव C T रवि ने ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा दावा किया.
He was not even allowed to cut his own birthday cake.
Only fools and stupid liberals will believe that he was allowed to run the Government for ten long years 😂😂😂 pic.twitter.com/bWkgLPa2Wk
— C T Ravi 🇮🇳 ಸಿ ಟಿ ರವಿ (@CTRavi_BJP) September 22, 2021
प्रीति गांधी ने यही बात कहते हुए सवाल पूछा कि क्या वो अपने जन्मदिन का केक भी खुद नहीं काट सकते थे.
He was not able to cut even his birthday cake on his own?!🙆🙆 pic.twitter.com/5VSOF3fdIg
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) September 22, 2021
मई महीने से ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
🛑🟡🛑
जिसको अपने जन्मदिन पर केक तक नही काटने देते थे सोचो उसने 10 सालो तक सरकार कैसे चलाई होगी
😃😃बस इनको एक ऐसा ही गुलाम चाहिए था और मिल भी गया😄😃😀
PM, की असली शक्ति क्या होती है ये तो आज पता चल रही है और इसलिए ही ये पप्पू खान और गुलाम परेशान हैं
😂😂😂 pic.twitter.com/t3y75GGFnL
— हिन्दू राजेश परिहार🚩❤️🙏 (@RajeshParihar1P) May 28, 2021
फ़ेसबुक पर भी इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. ऑल्ट न्यूज़ के व्हाट्सऐप नंबर (+91 76000 11160) पर भी इस वीडियो की पड़ताल की रिक्वेस्ट मिली है.
2019 में मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर भी हुआ था शेयर
मनमोहन सिंह का जन्मदिन 26 सितंबर को था. वीडियो शेयर करने वालों में ऋषि बागरी भी थे, जिन्होंने लिखा, “#ManmohanSingh अपना केक काटने के लिए भी स्वतंत्र नहीं है.” वीडियो को दो लाख से अधिक बार देखा गया और ट्वीट को 9700 से भी ज़्यादा लाइक मिले.
#ManmohanSingh is not even free to cut his own cake. pic.twitter.com/ziIjvFpdlS
— Rishi Bagree ऋषि 🇮🇳 (@rishibagree) September 26, 2019
शेफाली वैद्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मनमोहन सिंह को अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटने की भी अनुमति नहीं है जब तक कि @RahulGandhi उनका हाथ पकड़ कर उन्हें मार्गदर्शित ना करें! ये सोचिये कि उन्होंने 10 साल तक कैसे सरकार चलायी होगी!!”
Hmmm, MMS doesn’t even have the authority to cut his own birthday cake before @RahulGandhi leads his hand! Imagine how he ‘ran’ the govt for 10 years!! pic.twitter.com/jl9u7r5eqv
— Shefali Vaidya ஷெஃபாலி வைத்யா शेफाली वैद्य (@ShefVaidya) September 26, 2019
फ़ेसबुक पर ‘अरनब फैन क्लब’ पेज द्वारा शेयर किये इस वीडियो को करीब 35,000 बार देखा गया.
Manmohan Singh is not even free to cut his own cake.
Posted by Arnab Fan Club on Thursday, 26 September 2019
ये वीडियो फ़ेसबुक पर इस दावे के साथ वायरल है.
2018 का वीडियो
ये वीडियो 2018 में भी ऋषि बागरी ने ट्वीट किया था.
गाँधी परिवार इनको अपना केक तक नही काटने देते है,
सरकार क्या खाक चलाने दिए होंगे pic.twitter.com/ROaOf6TQFV— Rishi Bagree ऋषि 🇮🇳 (@rishibagree) December 28, 2018
ये वीडियो कांग्रेस की स्थापना दिवस के अवसर पर 27 दिसंबर, 2018 को पार्टी के आधिकारिक पेज से अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के बारे में मीडिया में भी रिपोर्ट्स छपी थीं.
राहुल गांधी और मनमोहन सिंह का 3 पुराना वीडियो ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि मनमोहन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर राहुल गांधी ने उन्हें केक काटने नहीं दिया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.