इन दिनों सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें योगी आदित्यनाथ कहते नज़र आ रहे हैं, “मैं बिहार की जनता को चेतावनी देता हूं कि जो दिल्ली में हुआ, वह बिहार में भी हो सकता है. हमने त्रिशूल इसलिए शुरू नहीं की, ताकि हमारे जवान करतब दिखाए, हमने हिंदू राष्ट्र बनाना है इस हिंदू राष्ट्र के लिए, 8 तो क्या 800 जाने भी कुर्बानी करना पड़ी, तो हम करेंगें, तुम सबने हमें धोखा दिया है, लेकिन अगर कल फेस-2 में तुमने भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ वोट किया, तो फिर अंज़ाम भुगतना होगा.”
दरअसल, योगी आदित्यनाथ के इस वीडियो को, 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके से जोड़ा जा रहा है.
X-हैंडल @zimmal__Rai ने ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ कहते हुए वीडियो शेयर कर लिखा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली बम धमाकों के बाद मंच पर आए और बिहार के लोगों को खुलेआम धमकी दी कि अगर आप दूसरे चरण में भाजपा को वोट नहीं देंगे तो आपके लिए ऐसे नतीजे होंगे, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.”
Breaking News:
Chief Minister Uttar Pradesh Yogi Adityanath comes on podium in the wake of New Delhi blasts and openly threatens the people of Bihar that if you won’t vote for BJP in phase 2, then there can be repercussions for you, that you can’t even imagine. pic.twitter.com/QWl6pcQZFu
— Zimal Rai (@zimmal__Rai) November 10, 2025
कई पाकिस्तानी X-हैंडल @InsiderWB, @ConflictWatchX, @Aqqssaa12 ने भी ऐसे ही दावों के साथ वीडियो शेयर किया.
फैक्ट-चेक
ध्यान दें कि बिहार चुनाव में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार व रैली 9 नवंबर के शाम से थम गई थी, जबकि दिल्ली में हुए धमाके की घटना 10 नवंबर की शाम को हुई थी. और वायरल वीडियो में योगी दिन के समय भाषण देते नज़र आ रहे हैं. यानी, चुनाव प्रचार के रुकने पर दिल्ली हादसे का ज़िक्र संभव नहीं है. इन अन्तरों से यह संदेह होता है कि वीडियो पुराना या एडिटेड हो सकता है. ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो को गौर से देखने पर पाया कि इसमें Asian News International (ANI) के लोगो के ऊपर द प्रिंट लाइव का लोगो लगा है.
हमने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें “द प्रिंट” के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 31 अक्टूबर को लाइव स्ट्रीमिंग का 23 मिनट लम्बा एक वीडियो मिला. वीडियो का शीर्षक है, “LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार के सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे.” हमने पूरे वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा लेकिन इसमें वायरल वीडियो वाला बयान नहीं मिला.
हमने 31 अक्टूबर को ANI न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर योगी आदित्यनाथ के संबोधन वाले लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो की भी जांच की. लेकिन ऐसा कुछ बयान कहीं नहीं मिला.
वायरल वीडियो के ऑडियो को ध्यान से सुनने पर हमने पाया कि योगी आदित्यनाथ द्वारा उच्चारित वाक्य स्पष्ट नहीं है. हमने AI डिडेक्टर टूल की मदद से वीडियो के ऑडियो की जाँच की. यहां ऑडियो के AI निर्मित होने की 96.9% संभावना बताई गई.

यानी, योगी आदित्यनाथ के 31 अक्टूबर के बिहार चुनावी रैली के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसके ऑडियो को AI टूल की मदद से बदला गया है. योगी आदित्यनाथ ने कहीं भी बिहार के लोगों को दूसरे चरण में भाजपा को वोट को ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी नहीं दी है. सोशल मीडिया पर झूठ दावा किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




