उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ज़िले के कटरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने उनकी सरकार बनने पर ब्राह्मण और ठाकुरों को पीटने की बात की.
ट्विटर यूज़र्स रमेंद्र भूषण पांडे ने भी ये वीडियो इसी दावे से साथ शेयर किया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो की जांच होनी चाहिए.
कटरा विधान सभा(शाहजहांपुर)सपा प्रत्याशी सभा में सरकार बनने पर ब्राह्मण, ठाकुरों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारने की बात कर रहा है।वही सपा है, कुछ नहीं बदला है।गुण्डे, मवालियों, बवालियों, अपराधियों की भरमार है। वीडियो की जांच होकर सत्यता की जानकारी होनी चाहिए। pic.twitter.com/hypdixEhlO
— Ramendra Bhushan Pandey (@rbpandey) February 9, 2022
ट्विटर यूज़र पूनम तिवारी ने भी ये वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया.
*शाहजहांपुर कटरा विधानसभा के सपा प्रत्याशी को देख लो आप के प्रति कितना जहर भरा हैं*
ठाकुर और पंडितो को दौड़ा_२ कर मारने का काम करेंगे पूर्व विधायक राजेश यादव, इस तरह के नेताओं पर कब कारवाही करेगी यूपी पुलिस।
और कुछ लोग कहते हैं सपा ब्राह्मणों का सम्मान करेगी pic.twitter.com/ZdM7yqd4YH— Poonam Tiwari (@AdarshT75968592) February 9, 2022
ये दावा ट्विटर और फेसबुक पर जमकर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल ट्वीट पर जवाब करते हुए शाहजहांपुर पुलिस ने बताया कि ये वीडियो एडिट किया गया है. और इसे सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल सम्बन्धित वीडियो के सम्बंध में वादी द्वारा *वीडियो को एडिट कर भ्रामकता फैलाने* के सम्बंध में थाना सदर बाजार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है, विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) February 10, 2022
की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कटरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेश यादव ने उनके एडिटेड वीडियो वायरल होने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने थाना सदर बाज़ार में 6 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया था.
ऑल्ट न्यूज़ ने राजेश यादव से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो एडिट किया गया है. उन्होंने ब्राह्मणों और ठाकुरों को सड़क पर दौड़ाकर मारने की कोई बात नहीं की थी और ना ही उनपर अभद्र टिपण्णी की थी. उन्होंने हमें असली वीडियो भी भेजा.
वीडियो में वो कह रहे हैं, “लोग छुटभैया गुंडों से बहुत परेशान हैं. इस क्षेत्र में 2-2 पैसे के लफंगों ने कुछ कार्यकर्ताओं को, कुछ लोगों को परेशान कर दिया है. लोगों का जीना हराम कर दिया है. हम आपको इस बात का विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जिस दिन समाजवादी पार्टी की सरकार होगी उस दिन गुंडों को सड़क पर दौड़ाकर मारने का काम समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे.”
आगे, सभा को संबोधित करते हुए राजेश यादव ने कहा कि उन्होंने न कभी गुंडागर्दी की है और ना गुंडागर्दी बर्दाश्त की है. उन्होंने कभी ठाकुर को ठाकुट्टा, पंडित को पंडिता नहीं कहा, हर एक का अपना अलग सम्मान होता है. वायरल वीडियो की शुरुआत यहीं से होती है और फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की बता की गई है.
जांच के दौरान हमने पाया कि कटरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेश यादव के नाम से शेयर किया जा रहा वीडियो एडिटेड है. इसे शेयर करते हुए झूठा दावा किया गया कि राजेश यादव ने ब्राह्मणों और ठाकुरों पर अभद्र टिप्पणी की और उन्हें सड़क पर दौड़ाकर पीटने की बात की.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.