उडुपी के एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब पर प्रतिबंध कर्नाटक के कई अन्य ज़िलों में भी फ़ैल चुका है. एक ओर मुस्लिम छात्राएं इस भेदभाव वाले नियम का विरोध कर रही हैं, वहीं कई हिंदू दक्षिणपंथी छात्रों ने भी जवाब में विरोध प्रदर्शन किया. हाल ही में मांड्या के पीईएस कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें भगवा शॉल पहने कुछ लड़के बुर्का पहनी एक मुस्लिम छात्रा को परेशान करते और ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहे हैं. छात्रा ने भी भीड़ के विरोध में खड़े हो कर ‘अल्लाह-ओ-अकबर’ का नारा लगाया. NDTV के साथ एक इंटरव्यू में छात्रा मुस्कान ने बताया कि भीड़ में ज़्यादातर लड़के उसके कॉलेज के नहीं बल्कि ‘बाहरी’ थे.
A more expanded and clean feed of the above episode. #KarnatakaHijabRow pic.twitter.com/TIieUQJUWN
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) February 8, 2022
बीजेपी समर्थक प्रोपेगेंडा आउटलेट क्रिएटली ने अब एक ग्राफ़िक शेयर किया जिसमें बुर्का पहनी मुस्कान की तस्वीर को मॉडर्न कपड़े पहने एक लड़की की दूसरी तस्वीर के साथ शेयर किया गया है. मुस्कान की तस्वीर उस दिन की है जब कॉलेज में उन्हें परेशान किया गया था. ग्राफ़िक में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि दोनों तस्वीरें मुस्कान की हैं. और साथ में लिखा है ‘आम ज़िदगी, प्रोपेगंडा ज़िदगी.’
लिबरल गैंग के प्रोपेगैंडा की बत्ती जलाओ.. pic.twitter.com/NXHni8zx4z
— Kreately.in (@KreatelyMedia) February 9, 2022
इसे क्रिएटली के क्रिएटिव डायरेक्टर ‘@Alphatoonist’ ने बनाया है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
ये ग्राफ़िक फ़ेसबुक पर वायरल है. इसे बेंगलुरू के एक यूज़र प्रशांत संबरगी और सोनिया चावला ने भी पोस्ट किया है.
ये ग्राफ़िक ट्विटर पर भी वायरल है. इसे शेयर करने वालों में भाजपा समर्थक आकाश RSS, @VickyMeghwansh0, @SantaniPrashemi, @ChRanita और @Homidevang31 शामिल हैं.
फ़ैक्ट-चेक
तस्वीर में मॉडर्न कपड़े पहनी लड़की मुस्कान नहीं है. ये जनता दल (सेक्युलर) कर्नाटक की सदस्य नजमा नज़ीर चिकनाराले हैं. ऑल्ट न्यूज़ ने नजमा से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि ये तस्वीर उन्हीं की है. उन्होंने हमसे एक फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें दिखता है कि उन्होंने ये तस्वीर 2018 में फ़ेसबुक पर पोस्ट की थी.
नीचे कोलाज में हमने वायरल तस्वीर की तुलना नजमा के फ़ेसबुक पेज पर शेयर की गई एक अन्य तस्वीर से की.
नजमा के फ़ेसबुक पेज पर अलग-अलग कपड़ों में उनकी कई तस्वीरें हैं. उन्होंने हिजाब, जींस और कई दूसरे कपड़ों में तस्वीरें पोस्ट की हैं. भाजपा समर्थक एकाउंट्स ने जींस में उनकी एक तस्वीर ग़लत रूप से इस्तेमाल करते हुए ये दिखाने की कोशिश की कि ये मुस्कान है. मुस्कान ने मांड्या में भगवा पहने भीड़ के खिलाफ़ विरोध किया था. ये न सिर्फ दुष्प्रचार है, बल्कि मुस्कान को अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए शर्मसार करने कोशिश भी है. घटना के बाद, मुस्कान ने कहा कि उन्होंने हमेशा कॉलेज में हिजाब पहना है और वो क्लास में अपना बुर्का उतारती है. साथ ही ये भी कहा कि हिजाब ‘उनका एक हिस्सा’ है जिसका साफ मतलब है कि वो इसे अपनी मर्ज़ी से पहनती हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.