इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दिख रही भीड़ में से काले रंग की टी शर्ट पहना एक युवक एक महिला को धारधार हथियार दिखाकर मारने की धमकी देते देते हुए गला पकड़ लेता है. वहीं सफ़ेद टी शर्ट व टोपी लगाये हुए लड़का महिला के बगल में खड़े बचाव कर रहे लड़के पर हाथ छोड़ देता है. भीड़ से इन युवकों को भागने के शोर में आसिफ़ नाम सुनाई देता है.
2 अक्टूबर 2024 को राइट विंग मीडिया आउटलेट सुदर्शन न्यूज़ दिल्ली के एक्स हैन्डल से ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया, “दिल्ली के मिनी पाकिस्तान सुल्तान पूरी मे जिहादियों का आतंक देखिए एक महिला पर कितने बड़े चाकू से हमला करने की कोशिश करी, फिर पीछे से किसी ने बोला, “रहने दे आसिफ़ रहने दे”.(आर्काइव लिंक)
दिल्ली के मिनी पाकिस्तान सुल्तान पूरी मे जिहादियों का आतंक।
देखिए एक महिला पर कितने बड़े चाकू से हमला करने की कोशिश करी।
फिर पीछे से किसी ने बोला।
“रहने दे आसिफ़ रहने दे” pic.twitter.com/ryQxbLIqwk— Sudarshan News Delhi (@SudarshanNewsDL) October 2, 2024
सुदर्शन न्यूज़ ने यूट्यूब पर भी इन्हीं दावों के साथ एक वीडियो रिपोर्ट शेयर की है. (आर्काइव लिंक)
सुदर्शन न्यूज़ से जुड़े सागर कुमार ने भी ये वीडियो कुछ इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया. इन्हें अक्सर ग़लत जानकारी फैलाते हुए देखा जाता है. (आर्काइव लिंक)
दिल्ली के मिनी पाकिस्तान सुल्तान पूरी मे जिहादियों का आतंक।
देखिए एक महिला पर कितने बड़े चाकू से हमला करने की कोशिश करी।
फिर पीछे से किसी ने बोला।
“रहने दे आसिफ़ रहने दे”
https://t.co/tuJz0qHKSE— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) October 2, 2024
वेरिफ़ाइड एक्स हैन्डल @RoyalRajputUp16 ने भी ये वीडियो ऐसे ही दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
अक्सर सांप्रदायिक पोस्ट करने वाला वेरिफ़ाइड X अकाउंट बाबा बनारस ने इसे ‘जिहादियों का आतंक’ बताया. (आर्काइव लिंक)
Terror of Jihadis in Sultanpuri, called Mini Pakistan of Delhi. See how Mohammad Asif tried to attack a woman with a big knife. pic.twitter.com/msVrwi5eYM
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) October 2, 2024
रीडर्स ध्यान दें कि हाल ही में एक अदालती सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा था कि कोई भी भारत के किसी भी हिस्से को ‘पाकिस्तान’ नहीं कह सकता. यह देश की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ है.
वेरिफ़ाइड X हैंडल मेघ अपडेटस् ने भी लगभग मिलते-जुलते दावों के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
“No Asif don’t” : A viral video from Delhi’s Sultanpuri area where a man threatened to stab a lady with big knife in broad day light but didn’t because of crowd!pic.twitter.com/lVdwMRY7Wk
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 2, 2024
फैक्ट चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल दावे के बारे में जानकारी जुटाने के लिए की-वर्डस सर्च किया. हमें 2 अक्टूबर 2024 की जागरण की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में ज़िला पुलिस उपायुक्त जिमी चिराम के हवाले से बताया गया है कि 22 सितंबर घटना का वीडियो 1 अक्टूबर को प्राप्त होने पर पीड़िता की पहचान कर ली गई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस रिपोर्ट में आरोपियों के नाम का कोई ज़िक्र नहीं है और न ही घटना में किसी सांप्रदायिक एंगल की बात लिखी है. (आर्काइव लिंक)
डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी के डीडीए मार्केट के एफ-ब्लॉक में पीड़िता दुकानदार ममता देवी (28) के बयान पर एफआईआर दर्ज कर राकेश (19) और 17 वर्ष के एक किशोर को गिरफ़्तार कर लिया गया तथा मामले के तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. (आर्काइव लिंक)
जांच में आगे हमें डीसीपी आउटर दिल्ली के X- हैंडल पर इस घटना से संबंधित एक पोस्ट मिला. इसके मुताबिक राज पार्क पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. (आर्काइव लिंक)
🚨Staff of PS Raj Park arrested two accused including 01 CCL!🚨
Video of accused bullying shopkeepers with knife got viral on social media.
Staff made sincere efforts and nabbed them.
Case registered and further investigation is going on.@DelhiPolice@PS_Rajpark#DPUpdates pic.twitter.com/G9SD2bPHcH
— DCP OUTER DELHI (@dcpouter) October 3, 2024
ऑल्ट न्यूज़ ने सुल्तानपुरी क्षेत्र के राजपार्क थाना से संपर्क किया. एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने हमें बताया कि वायरल दावे गलत हैं इस घटना में कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है. तीनों आरोपी हिंदू समुदाय से हैं और इन सब की गिरफ़्तारी भी हो गई है. इनमें एक आरोपी नाबालिग है.
नीचे एफआईआर की कॉपी है जिसमें लिखा है कि एक मसाले की दुकान पर अपने भांजे (अजीत) के साथ लड़ाई कर रहे कुछ लड़कों को समझाने गई महिला के साथ भी मारपीट की गई. इस कॉपी में दो आरोपियों के नाम राहुल और राकेश का जिक्र है.
कुल मिलाकर, सुल्तानपुरी की एक घटना को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है जबकि इसमें कोई हिन्दू-मुस्लिम ऐंगल नहीं है. इस घटना के आरोपी और शिकायतकर्ता एक ही समुदाय के हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.