इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दिख रही भीड़ में से काले रंग की टी शर्ट पहना एक युवक एक महिला को धारधार हथियार दिखाकर मारने की धमकी देते देते हुए गला पकड़ लेता है. वहीं सफ़ेद टी शर्ट व टोपी लगाये हुए लड़का महिला के बगल में खड़े बचाव कर रहे लड़के पर हाथ छोड़ देता है. भीड़ से इन युवकों को भागने के शोर में आसिफ़ नाम सुनाई देता है.

2 अक्टूबर 2024 को राइट विंग मीडिया आउटलेट सुदर्शन न्यूज़ दिल्ली के एक्स हैन्डल से ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया, “दिल्ली के मिनी पाकिस्तान सुल्तान पूरी मे जिहादियों का आतंक देखिए एक महिला पर कितने बड़े चाकू से हमला करने की कोशिश करी, फिर पीछे से किसी ने बोला, “रहने दे आसिफ़ रहने दे”.(आर्काइव लिंक

सुदर्शन न्यूज़ ने यूट्यूब पर भी इन्हीं दावों के साथ एक वीडियो रिपोर्ट शेयर की है. (आर्काइव लिंक)

सुदर्शन न्यूज़ से जुड़े सागर कुमार ने भी ये वीडियो कुछ इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया. इन्हें अक्सर ग़लत जानकारी फैलाते हुए देखा जाता है. (आर्काइव लिंक)

वेरिफ़ाइड एक्स हैन्डल @RoyalRajputUp16 ने भी ये वीडियो ऐसे ही दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)

अक्सर सांप्रदायिक पोस्ट करने वाला वेरिफ़ाइड X अकाउंट बाबा बनारस ने इसे ‘जिहादियों का आतंक’ बताया. (आर्काइव लिंक)

रीडर्स ध्यान दें कि हाल ही में एक अदालती सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा था कि कोई भी भारत के किसी भी हिस्से को ‘पाकिस्तान’ नहीं कह सकता. यह देश की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ है.

वेरिफ़ाइड X हैंडल मेघ अपडेटस् ने भी लगभग मिलते-जुलते दावों के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल दावे के बारे में जानकारी जुटाने के लिए की-वर्डस सर्च किया. हमें 2 अक्टूबर 2024 की जागरण की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में ज़िला पुलिस उपायुक्त जिमी चिराम के हवाले से बताया गया है कि 22 सितंबर घटना का वीडियो 1 अक्टूबर को प्राप्त होने पर पीड़िता की पहचान कर ली गई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस रिपोर्ट में आरोपियों के नाम का कोई ज़िक्र नहीं है और न ही घटना में किसी सांप्रदायिक एंगल की बात लिखी है. (आर्काइव लिंक)

डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी के डीडीए मार्केट के एफ-ब्लॉक में पीड़िता दुकानदार ममता देवी (28) के बयान पर एफआईआर दर्ज कर राकेश (19) और 17 वर्ष के एक किशोर को गिरफ़्तार कर लिया गया तथा मामले के तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. (आर्काइव लिंक)

जांच में आगे हमें डीसीपी आउटर दिल्ली के X- हैंडल पर इस घटना से संबंधित एक पोस्ट मिला. इसके मुताबिक राज पार्क पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. (आर्काइव लिंक)

ऑल्ट न्यूज़ ने सुल्तानपुरी क्षेत्र के राजपार्क थाना से संपर्क किया. एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने हमें बताया कि वायरल दावे गलत हैं इस घटना में कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है. तीनों आरोपी हिंदू समुदाय से हैं और इन सब की गिरफ़्तारी भी हो गई है. इनमें एक आरोपी नाबालिग है.

नीचे एफआईआर की कॉपी है जिसमें लिखा है कि एक मसाले की दुकान पर अपने भांजे (अजीत) के साथ लड़ाई कर रहे कुछ लड़कों को समझाने गई महिला के साथ भी मारपीट की गई. इस कॉपी में दो आरोपियों के नाम राहुल और राकेश का जिक्र है.

कुल मिलाकर, सुल्तानपुरी की एक घटना को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है जबकि इसमें कोई हिन्दू-मुस्लिम ऐंगल नहीं है. इस घटना के आरोपी और शिकायतकर्ता एक ही समुदाय के हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.