सोशल मीडिया पर नाव पलटने का एक वीडियो वायरल है. कई यूज़र्स ने दावा किया कि ये वीडियो गोवा का है जहां खचाखच भरी नाव डूब गई. ये भी दावा किया गया है कि 23 शव बरामद किए गए, 40 लोगों को ज़िन्दा बचाया गया और 64 लोग दुर्घटना के बाद से लापता हैं.
एक्स (ट्विटर) यूज़र @Rgowda_27 ने इसी दावे के साथ वीडियो ट्वीट किया और इस दुर्घटना के लिए “नाव मालिकों के लालच” और “यात्रियों के अति आत्मविश्वास” को ज़िम्मेदार ठहराया. (आर्काइव)
23 dead bodies 40 people rescued and 64 missing in Goa accident today. Greed of boat owners in overloading, overconfidence of passengers too. Very tragic.#goa pic.twitter.com/CxjFgkT21J
— Rawಜು (@Rgowda_27) October 5, 2024
एक अन्य X यूज़र @RaushanRRajput ने इस दावे को बढ़ाया. (आर्काइव)
Goa accident today 23 bodies recovered 40 people rescued and 64 missing .
Greed of the boat owner in overloading, over confidence of travellers too. Very sad, tragic.💔🥺 pic.twitter.com/MKHioHlwKH— Raushan Raj Rajput (@RaushanRRajput) October 5, 2024
इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक ट्वीट को 26,100 से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं.
X-यूज़र @jaashukla ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए यही दावा किया. (आर्काइव)
Goa accident today 23 bodies recovered 40 people rescued and 64 missing . Illetracy of using facility + Greed of the boat owner in overloading, over confidence of travellers. pic.twitter.com/W4UV21F8Du
— Jagruti Shukla (@jaashukla) October 5, 2024
कई अन्य यूज़र्स ने ऐसा ही दावा किया है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो से कीफ़्रेम लेने के बाद, हमने उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें यूट्यूब पर CGTN अफ्रीका की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसमें ये वीडियो भी शामिल था.
4 अक्टूबर, 2024 को पब्लिश इस रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य अफ्रीका में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो (DRC) में किवु झील में एक नाव डूबने से कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई.
इसके आलावा, हमें गोवा पुलिस के ऑफ़िशियल हैंडल (@Goa_Police) का एक ट्वीट भी मिला जिसमें साफ़ किया गया कि “सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो” अफ्रीका के गोमा, कांगो, का था. पुलिस ने यूज़र्स से “अनवेरिफ़ाईड न्यूज़ शेयर करने से बचने” का आग्रह किया.
ट्वीट में वायरल दावे के साथ वीडियो का स्क्रीनशॉट भी था.
Official Clarification:
A video circulating on social media claims a boat capsized near Goa’s shores. This is false. The incident occurred in Goma, Congo, Africa. Please refrain from sharing unverified news.
— Goa Police pic.twitter.com/tldVrc3bUm— Goa Police (@Goa_Police) October 5, 2024
हमें कांगो में नाव पलटने के बारे में 3 अक्टूबर, 2024 की कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं.
बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना गुरुवार, 3 अक्टूबर, 2024 की सुबह पूर्वी कांगो के किवु झील में हुई, जब एक नाव दक्षिण किवु में मिनोवा से गोमा के तट पर आ रही थी. हादसे में कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई.
रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी ने रिपोर्ट किया कि क्षेत्रीय गवर्नर जीन जैक्स पुरीसी के मुताबिक, जब नाव पलटी तो उसमें 278 यात्री सवार थे. उन्होंने रॉयटर्स को बताया, “एकदम सटीक संख्या जानने में कम से कम तीन दिन लगेंगे, क्योंकि अभी तक सभी शव नहीं मिले हैं.” रिपोर्ट में कहा गया है कि नाव बंदरगाह से लगभग 700 मीटर दूर पलट गई थी.
ये भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि हमें 4 और 5 अक्टूबर, 2024 को गोवा में नाव पलटने की कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली.
कुल मिलाकर, लोगों से भरी नाव के पानी में डूबने का वीडियो गोवा का नहीं है. ये कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य का है.
अंकिता महालनबीश ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.