पश्चिम UP यूथ कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष ओमवीर यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जनपद मेरठ के बिजौली गांव में एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी एक गली में खाट खड़ी कर जाने से रोक दिया मुख्यमंत्री जी के लाख कहने पर भी बुजुर्ग ने रास्ता नहीं खोला और योगी जी को वापस जाना पड़ा.” (ट्वीट का आर्काइव लिंक)

वीडियो में दिखता है कि CM योगी आदित्यनाथ कुछ पुलिसवालों के साथ हैं और दूर से एक बुज़ुर्ग से बात कर रहे हैं. बीच में एक चारपाई रखी हुई है. बात करते हुए CM हाथ भी जोड़ रहे हैं. उन्हें बुज़ुर्ग से ये कहते हुए सुना जा सकता है, “सावधानी बरतिए, मास्क लगाइए.” भीड़ में से लोग एक बार योगी आदित्यनाथ की जयकार भी लगाते हैं. फिर CM वापस लौट जाते हैं.

फ़ेसबुक पर यूथ कांग्रेस सेंट्रल UP हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यही दावा किया गया है.

 

ब्रेकिंग न्यूज़-

बस करो अब हमें आपकी ज़रूरत नहीं है-

जनपद मेरठ के बिजौली गांव में एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी एक गली में खाट खड़ी कर जाने से रोक दिया मुख्यमंत्री जी के लाख कहने पर भी बुजुर्ग ने रास्ता नहीं खोला और योगी जी को वापस जाना पड़ा !!
Source omvaaryadavinc

Posted by Youth Congress Central U.P. on Sunday, 16 May 2021

ऐक्टर और कांग्रेस नेता नगमा ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया है. उन्होंने इस घटना को 16 मई 2021 का बताया.

फ़ैक्ट-चेक

मेरठ पुलिस ने ओमवीर यादव के ट्वीट के नीचे रिप्लाई करते हुए इस दावे को ग़लत बताया है. इस ट्वीट में जारी एक नोटिस में लिखा है कि ये पोस्ट पूर्ण रूप से निराधार और भ्रामक है और अफ़वाह फैलाने की श्रेणी में आता है. बताया गया है कि CM बिजौली ग्राम जनपद मेरठ में कंटेनमेंट ज़ोन में कोविड पीड़ित परिवार के सदस्य से मिलकर उनका हाल जाना. कंटेनमेंट ज़ोन के कारण गली में खाट रखी है और रस्सी बंधी है. ट्वीट में अफ़वाह न फ़ैलाने की बात कही गयी है और ऐसा करने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाने की चेतावनी भी दी गयी है.

कुछ और लोगों ने ओमवीर यादव के ट्वीट के नीचे रिप्लाई करते हुए बताया है कि इस घटना से सम्बंधित लोकल न्यूज़ रिपोर्ट्स में कुछ और ही लिखा है. इन रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो जैसा ही दृश्य दिख रहा है. और लिखा है कि बिजौली गांव में कोरोना पॉज़िटिव एक बुज़ुर्ग से मिलकर CM योगी ने हालचाल पूछा था और उनसे मास्क लगाने की अपील की थी.

 

दैनिक जागरण में 17 मई को छपी एक रिपोर्ट में भी इस बात का ज़िक्र किया गया है. लिखा है, “नितिन की गली से जैसे ही योगी वापस जाने के लिए मुड़े तभी दूसरी बंद गली में एक बुजुर्ग तारा चंद्र शर्मा बिना मास्क आते नजर आए। जिस पर योगी ने हाथ जोड़कर बुजुर्ग को प्रणाम करने के साथ मास्क लगाने और कोरोना से बचकर रहने की अपील की। उनकी अपील पर तत्काल बुजुर्ग ने भी मास्क लगाकर योगी आदित्यनाथ की जय का जयकारा भी लगाया।”

BJP कार्यकर्ता नितिन त्यागी ने भी इस बात की जानकारी दी कि CM योगी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक सत्यवीर त्यागी उनसे मिलने बिजौली उनके घर आये और उनसे हालचाल पूछा. इसमें एक ऐसी तस्वीर भी दिख रही है जिसमें CM योगी आदित्यनाथ एक कंटेनमेंट ज़ोन में दूर से व्यक्ति से मिल रहे हैं.

माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी वह सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी वह हमारे विधायक सत्यवीर त्यागी जी आज ग्राम बिजौली में…

Posted by Nitin Tyagi Bijoli on Sunday, 16 May 2021

न्यूज़ रिपोर्ट्स देखने के बाद हमें मालूम पड़ा कि मेरठ कलेक्ट्रेट में कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरी में बैठक की और फिर बिजौली गांव पहुंचे. वहीं, गुज़रते हुए उन्हें एक बुज़ुर्ग दिख गए जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था. इन्हीं से योगी आदित्यनाथ ने मास्क लगाने की अपील की और कोरोना से बच के रहने को कहा. इन बुज़ुर्ग का नाम तारा चन्द्र शर्मा है और इसी बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.

यानी, वीडियो में CM योगी आदित्यनाथ कंटेनमेंट ज़ोन में एक कोविड पीड़ित बुज़ुर्ग से मिले थे. जिस घटना के वीडियो को कांग्रेस नेताओं ने ग़लत दावे के साथ शेयर किया.


BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु के बेड स्कैम को सांप्रदायिक रंग देते हुए 16 मुस्लिम कर्मचारियों पर आरोप लगाए.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

She specializes in information verification, examining mis/disinformation, social media monitoring and platform accountability. Her aim is to make the internet a safer place and enable people to become informed social media users. She has been a part of Alt News since 2018.