सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ एक बयान शेयर किया जा रहा है, “2022 में UP में बनेगी सपा की सरकार हमें राम और हनुमान की ज़रूरत नहीं.” ट्विटर यूज़र @rajputkosindra ने ये फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, “टोंटी चोर पहले बोलता था कि हमें “#राम और #हनुमान” की जरूरत नहीं और अब बोल रहा कि इटावा में भगवान विष्णु का भव्य मंदिर बनाएंगे.” कोशिंदर तोमर की ट्विटर बायो के अनुसार वो RSS के सदस्य हैं. (आर्काइव लिंक)

इससे पहले मई में ट्विटर यूज़र @gulab_dharkar ने भी ये तस्वीर शेयर किया था और इसे 300 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया था. (आर्काइव लिंक)

ट्विटर के साथ ही फ़ेसबुक पर भी ये तस्वीर शेयर की जा रही है.

ऑल्ट न्यूज़ को अपने व्हाट्सऐप नंबर (7600011160) पर इसके फ़ैक्ट चेक के लिए रिक्वेस्ट भी भेजी गयी.

काफ़ी समय से ये तस्वीर वायरल

इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर कई फ़ेसबुक और ट्विटर पोस्ट मिले.

जब हमने गूगल पर की-वर्ड्स ‘राम और हनुमान अखिलेश यादव’ सर्च किया तो पहला ही रिजल्ट हिंदुस्तान अख़बार के ऑनलाइन पोर्टल का मिला. इस आर्टिकल की हेडिंग है, “हिन्दुस्तान शिखर समागम : मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं, काम को पकड़ूंगा- अखिलेश यादव.”


अखिलेश यादव हिंदुस्तान शिखर समागम में बुलाये गए स्पीकर्स में शामिल थे. ये सम्मलेन 22 फ़रवरी 2020 को हुआ था. उनसे एक सवाल पूछा गया, “केजरीवाल ने हनुमान को पकड़ लिया, बीजेपी ने राम को पकड़ लिया…..तो आप कृष्ण जी को पकड़ लीजिए…यदुवंशी हैं आप.” इसके जवाब में वो कहते हैं, “हम काम को पकडे़ हैं, एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं….” ये वीडियो में 25 मिनट पर सुना जा सकता है.

इस हेडिंग के साथ कई न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म्स ने भी रिपोर्ट पब्लिश की. इनमें पंजाब केसरी, न्यूज़18 प्रमुख हैं.

This slideshow requires JavaScript.

दैनिक जागरण के फ़ैक्ट चेकिंग स्तम्भ विश्वास न्यूज़ ने जुलाई में ही इसकी पड़ताल की थी. लेकिन लोगों का ये ग़लत दावा शेयर करना अभी तक जारी है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

A journalist and a dilettante person who always strives to learn new skills and meeting new people. Either sketching or working.